2024-12-17 15:42:34
कल्याण : कल्याण ( मुंबई )की मशहूर संस्था सृजन के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का दिव्य और भव्य आयोजन 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक दुर्गा माता मंदिर परिसर, कोलसे वाड़ी, कल्याण (पूर्व) में होने जा रहा है । इस आयोजन में व्यास पीठ पर प्रसिद्ध कथाकार वैष्णवाचार्य स्वामी श्री अप्रमेय प्रपन्नाचार्य जी महाराज उपस्थित रहेंगे जिनके श्री मुख से श्रीमद् भागवत कथा की अमृत धारा प्रवाहित होगी और कृष्ण भक्त उसका श्रवण कर अपना जीवन सार्थक कर सकेंगे। यह जानकारी संस्था सृजन के कोषाध्यक्ष विरेंद्र उपाध्याय ने दी है। वहीं संस्था के रामचंद पांडेय अध्यक्ष, अरविंद दूबे महासचिव, बृजेश दीक्षित आंतरिक लेखा परीक्षक, श्यामराज मिश्रा कार्याध्यक्ष, विनोद पाठक सचिव, भूपेष आ. सिंह सह लेखा परीक्षक, गिरजाशंकर मिश्रा उपाध्यक्ष, विरेंद्र उपाध्याय कोषाध्यक्ष, अरविंद रा. पांडेय कार्य समिती सदस्य, विश्वम्भरनाथ द्विवेदी उपाध्यक्ष, विजयलाल शुक्ला सह कोषाध्यक्ष, नागेश श्यामराज मिश्रा कार्य समिती सदस्य ने सभी लोगों से निवेदन किया है कि आप इष्ट मित्र, परिवार सहित सादर आमंत्रित हैं।