Breaking News
सीएम धामी ने मुख्यसेवक सदन में SDG एचीवर अवार्ड समारोह में 03 व्यक्तियों, 09 संस्थानों और 04 औद्योगिक प्रतिष्ठानों को एसडीजी एचीवर अवार्ड से सम्मानित किया     रबी की फसलों की खरीद के लिए एजेंसियां कर लें पूरी तैयारियां, ताकि किसानों को फसल बेचने में न आए दिक्कत नायब सिंह सैनी     एनडीडीबी ने “कृत्रिम मेधा के युग में विकसित भारत की हिंदी” विषय पर राजभाषा कार्यशाला का आयोजन     मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घरौंडा में आयोजित 11वें मेगा सब्जी एक्सपो 2025 के समापन समारोह पहुंचे     एडीबी द्वारा सहायता प्राप्त टिहरी झील प्रोजेक्ट पर सत्त, समावेशी एवं जलवायु अनुकूल विकास पर्यटन विकास से सम्बन्धित एचपीसी की बैठक    

Breaking News
सीएम धामी ने मुख्यसेवक सदन में SDG एचीवर अवार्ड समारोह में 03 व्यक्तियों, 09 संस्थानों और 04 औद्योगिक प्रतिष्ठानों को एसडीजी एचीवर अवार्ड से सम्मानित किया     रबी की फसलों की खरीद के लिए एजेंसियां कर लें पूरी तैयारियां, ताकि किसानों को फसल बेचने में न आए दिक्कत नायब सिंह सैनी     एनडीडीबी ने “कृत्रिम मेधा के युग में विकसित भारत की हिंदी” विषय पर राजभाषा कार्यशाला का आयोजन     मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घरौंडा में आयोजित 11वें मेगा सब्जी एक्सपो 2025 के समापन समारोह पहुंचे     एडीबी द्वारा सहायता प्राप्त टिहरी झील प्रोजेक्ट पर सत्त, समावेशी एवं जलवायु अनुकूल विकास पर्यटन विकास से सम्बन्धित एचपीसी की बैठक    

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 आम लोगों के खुल, पंजीकरण करवाकर दीदार कर सकते है

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में सड़क पर दौड़ने वाली कार अब पानी पर भी तैरेगी। भारत मंडपम के हॉल नंबर छह में एक निजी कार निर्माता कंपनी की मॉडल यू-आठ कार ने धूम मचा दी है। यह कार नदी और तालाब को आसानी से 30 मिनट तक तैर सकती है। यही नहीं, सड़क पर एक ही जगह पर 360 डिग्री घूम सकती है।
News

2025-01-19 11:33:53

दिल्ली। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 आपका स्वागत कर रहा है। आज से यह आम लोगों के खुल रहा है। कोई भी व्यक्ति केवल पंजीकरण करवाकर अपनी पसंदीदा वाहनों का दीदार कर सकता है। रविवार से आम जनता के लिए खुल रहे इस एक्सपो में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पूरे इंतजाम कर लिए हैं। एक्सपो से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि रविवार को एक्सपो में हजारों की संख्या में लोग आ सकते हैं। इसे देखते हुए निर्णय लिया है कि यदि हॉल में भीड़ ज्यादा होती है तो एंट्री बंद की जा सकती है। एक्सपो में एंट्री के लिए दर्शकों को www.bharat-mobility.com पर विजिटर के तौर पर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के बाद ईमेल पर एक QR-कोड आएगा, जो आपका एंट्री पास होगा। आयोजन स्थल पर जाकर आप क्यूआर कोड दिखाकर प्रवेश कर सकते हैं। हॉल में जाने के लिए गेट नंबर 4, 5 और 6 सबसे पास होंगे। इन गेट से दर्शक सीधे हॉल तक पहुंच सकते हैं। यहां आने वाले दिव्यांग की मदद करने वालों को टिकट या पास की आवश्यक नहीं होगी। एक्सपो सुबह 10 बजे खुल जाएगा। रविवार शाम सात बजे तक लोग घूम सकेंगे।

जबरदस्त रिटर्न बजाज ऑटो : साल 2023 का ऑटो एक्सपो 18 जनवरी को खत्म हुआ था तब कंपनी का शेयर 3,609.25 रुपए था. जो 17 जनवरी 2025 को 8,582.65 रुपए पर पहुंच गया है. तब से अब तक कंपनी के शेयर में 137.79 फीसदी का रिटर्न दिया है। टीवीएस मोटर्स : साल 2023 का ऑटो एक्सपो 18 जनवरी को खत्म हुआ था तब कंपनी का शेयर 1,002.15 रुपए था. जो 17 जनवरी 2025 को 2,300.50 रुपए पर पहुंच गया है. तब से अब तक कंपनी के शेयर में 129.55 फीसदी का रिटर्न दिया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा : साल 2023 का ऑटो एक्सपो 18 जनवरी को खत्म हुआ था तब कंपनी का शेयर 1,321.85 रुपए था. जो 17 जनवरी 2025 को 2,917.95 रुपए पर पहुंच गया है. तब से अब तक कंपनी के शेयर में 120.74 फीसदी का रिटर्न दिया है।

ऑटो सेक्टर में आई अच्छी तेजी अगर बात बीएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में बीएसई ऑटो सेक्टर में अच्छी तेजी देखने को मिली है।18 जनवरी को बीएसई ऑटो सेक्टर 29,402.95 अंकों पर देखने को मिला था, जबकि 17 जनवरी 2025 को जब बीएसई ऑटो सेक्टर 51,498.65 अंकों पर पहुंच गया। इसका मतलब है कि बीएसई ऑटो में 22,095.7 अंकों की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है. यानी इसमें दो बरस में 75.14 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है. इन 3 कंपनियों ने दो साल में दिया

ड्राइविंग टेस्ट में नहीं होंगे फेल, यहां चला लो बाइक ड्राइविंग टेस्ट में यदि बार-बार फेल हो रहे हैं तो एक्सपो में आपके लिए खास इंतजाम है। यहां होंडा कंपनी ने ड्राइविंग टेस्ट के लिए व्यवस्था की है। यहां बाइक राइड के टेस्ट हो रहे हैं। इसमें बाइक चलाने के दौरान अंडाकार गोला बनाना होता है। साथ ही, सर्कल के बीच में एक पलती लाइन भी चलना होता है। इसमें फेल होने वाले लोगों को बाइक चलाने का तरीका बताया जा रहा है, ताकि टेस्ट में फेल न हों सकें।

सड़क दुर्घटना की रोकथाम सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए टीसीआई सेफ सफर ने एक्सपो में स्टॉल लगाया है। इस स्टॉल पर छोटा भीम के साथ दूसरे कलाकार नाटक कर सुरक्षित सफर की जानकारी दे रहे हैं। साथ ही, बता रहे हैं किन कारणों से लोग सड़क पर ज्यादा जान गंवाते हैं। इसमें गाड़ी चलाते समय नींद आना, फोन पर बात करना व दूसरे कारकों को बताया गया।

पानी वाली कार सड़क पर दौड़ने वाली कार अब पानी पर भी तैरेगी। भारत मंडपम के हॉल नंबर छह में एक निजी कार निर्माता कंपनी की मॉडल यू-आठ कार ने धूम मचा दी है। यह कार नदी और तालाब को आसानी से 30 मिनट तक तैर सकती है। यही नहीं, सड़क पर एक ही जगह पर 360 डिग्री घूम सकती है। इसमें एडजस्टमेंट सस्पेंस लगे हैं। यह लगभग 5.4 मीटर लंबी है। इसमें आराम से सफर कर सकते हैं। इसको एक बार चार्ज करने पर 1000 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

15 साल की वारंटी बैटरी कार हॉल नंबर छह में स्टॉल लगाने वाली कंपनी अपनी कार की बैटरी की 15 साल की वारंटी का दावा कर रही है। यही नहीं, मद्देनजर इस कार में कुल 11 एयर बैग लगे हैं। खास बात है कि इसकी बैटरी अब तक की सबसे तेज चार्ज होने वाली है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर 1,000 किमी तक चल सकती है। ऐसे में यह लोगों को भा रही है।

मेट्रो से जुड़े स्टॉल इंडिया एक्सपो मार्ट में हॉल नंबर एक से तीन में मेट्रो से जुड़े स्टॉल लगाए गए हैं। इनमें नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन का भी स्टॉल लगाया गया हैं। यहां पर नोएडा मेट्रो की खूबियों और सुविधाओं की जानकारी लोगों को पता चल सकेगी। स्क्रीन पर वीडियो के माध्यम से मेट्रो के माध्यम से लोगों के आवागमन और समय की बचत के बारे में जानकारी दी जाएगी। मेट्रो शुरू होने के बाद से नोएडा में किस स्तर से विकास को गति मिली है और किन-किन मार्गों पर मेट्रो को संचालित किया जा रहा है।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@bhavykhabar.com
Copyright© Bhavy Khabar
Powered by DiGital Companion