2022-10-06 18:26:33
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रहने वाले 77 साल के लल्लूराम इन दिनों सुर्खियों में हैं. लल्लूराम ने गर्मी से बचने का ऐसा जुगाड़ निकाला है। जिसकी वजह से अब वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. दरअसल उन्होंने अपने सिर पर ही सोलर पैनल और उससे चलने वाला एक पंखा लगा लिया है ताकि वो गर्मी से राहत पा सके, 77 साल के लल्लूराम ने प्लास्टिक की कैप के ऊपर सोलर पैनल लगा लिया और उसके साथ चेहरे की ओर एक पंखा भी सेट कर लिया।
लल्लूराम दुकान-दुकान जा कर नींबू औरफूल माला बेचते हैं और पिछले दिनों ज्यादा गर्मी की वजह से उन्हें लू लग गई थी। लखीमपुर खीरी में एक बुजुर्ग ने गर्मी से बचने को जो तरीका अपनाया है अब वो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, बुजुर्ग ने अपने सिर पर ही सोलर से चलने वाला पंखा लगा लिया जिससे गर्मी में भी उन्हें ठंडी-ठंडी हवा मिलती रहती है।