Breaking News
दिल्ली में पीएम मोदी ने चुनावी बिगुल फूंका, स्वाभिमान अपार्टमेंट की चाबी लाभार्थियों को सौंपी     भाजपा ने प्रदेश अध्यक्षों और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए 29 राज्यों के लिए चुनाव अधिकारियों की घोषणा     केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल से मुख्यमंत्री नायब सैनी ने की मुलाकात , प्रदेश के विकास और केंद्रीय परियोजनाओं को लागू करने पर हुई चर्चा     नीतीश सरकार में महिलाएं राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक तौर पर सशक्त हुयीं राजीव रंजन प्रसाद     मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी इनोवेशन फंड को लेकर की बैठक , इनोवेशन के लिए विकसित किये जाएं सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सीएम योगी    

Breaking News
दिल्ली में पीएम मोदी ने चुनावी बिगुल फूंका, स्वाभिमान अपार्टमेंट की चाबी लाभार्थियों को सौंपी     भाजपा ने प्रदेश अध्यक्षों और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए 29 राज्यों के लिए चुनाव अधिकारियों की घोषणा     केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल से मुख्यमंत्री नायब सैनी ने की मुलाकात , प्रदेश के विकास और केंद्रीय परियोजनाओं को लागू करने पर हुई चर्चा     नीतीश सरकार में महिलाएं राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक तौर पर सशक्त हुयीं राजीव रंजन प्रसाद     मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी इनोवेशन फंड को लेकर की बैठक , इनोवेशन के लिए विकसित किये जाएं सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सीएम योगी    
लाइफ़स्टाइल
और पढ़ें


मनोरंजन
और पढ़ें


पद्मिनी कोल्हापुरी और शक्ति कपूर की उपस्थिति में श्रेया एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन के दो म्यूजिकल एल्बम हुए लॉन्च

बॉलीवुड की वेटेरन ऎक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी और अद्भुत खलनायक शक्ति कपूर मुख्य अतिथि के रूप में श्रेया एंटरटेनमेंट
News

2024-01-03 15:27:12

बॉलीवुड की वेटेरन ऎक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी और अद्भुत खलनायक शक्ति कपूर मुख्य अतिथि के रूप में श्रेया एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन के दो बहुत ही मधुर म्युज़िक एल्बम एक अधूरा इश्क और ख्वाब के बाहर मिलो ज़रा के लॉन्च पर उपस्थित रहे। श्रेया एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन के अध्यक्ष श्री हेमंत कुमार राय ने कंपनी के ये दो गाने जारी किए जिन्हें गीतकार पंछी जालौनवी ने खूबसूरती से लिखा है। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगीत से हुई फिर गणेश वंदना हुई। सभी मेहमानों का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर कंपनी के निदेशक श्री हेमन्त कुमार राय, संगीता राय एवं श्रेया राय उपस्थित थे।

इन दोनों म्युज़िक वीडियो का संगीत गुफी और केआर वाही ने तैयार किया है और मोहम्मद इरफान, जून बनर्जी, अल्तमश फरीदी और सेजल केसरी ने इन गानों को अपनी मधुर आवाज दी है। इस मौके पर हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी ने बताया कि मैं श्रेया एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन को बहुत बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। यहां कंपनी के जितने भी गाने दिखाए गए वे सब खूबसूरत हैं। हेमंत कुमार राय अच्छा काम कर रहे हैं।

शक्ति कपूर ने भी श्रेया एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन की प्रशंसा की और कहा कि हेमंत कुमार राय वास्तव में शुभकामनाओं के हकदार हैं कि इतने कम समय मे उन्होंने बड़ा नाम और बड़ा काम किया है। उनकी कंपनी कई क्षेत्रों में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। और अब मनोरंजन जगत में भी आ गई है हम चाहेंगे कि वह अधिक से अधिक गाने और फिल्में प्रोड्यूस करें। मैंने हेमंत कुमार राय की परफॉर्मेंस भी देखी जो तारीफ के काबिल है। उनके चेहरे का एक्सप्रेशन हो या फिर उनमें आत्मविश्वास का नजर आना हो, वो लाजवा है

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
लाइफ़स्टाइल
और पढ़ें


मनोरंजन
और पढ़ें


Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@bhavykhabar.com
Copyright© Bhavy Khabar
Powered by DiGital Companion