लाइफ़स्टाइल
और पढ़ें


मनोरंजन
और पढ़ें


नेपाल में प्लेन क्रैश, अब तक 5 की मौत

नेपाल के काठमांडू में बड़ा हादसा हुआ है। काठमांडू में टेकऑफ़ के दौरान सौर्य एयरलाइंस का एक विमान क्रैश हो गया है।
News

2024-07-24 18:04:39

नेपाल: नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक विमान क्रैश हो गया है। हादसे में फिलहाल 5 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है। वहीं घायल पायलट कैप्टन एम. आर. शाक्य को अस्पताल पहुंचाया गया है। प्लेन में क्रू समेत 19 लोग सवार थे। यह काठमांडू से पोखरा जा रहा था। प्लेन ने त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरी। इसके कुछ ही देर बाद सुबह करीब 11 बजे यह क्रैश हो गया। प्लेन सौर्या एयरलाइन्स का था। काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, पुलिस और फायर फाइटर्स की टीम घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। नेपाल में 2023 हुए विमान हादसे में हुई थी 68 लोगों की मौत इससे पहले नेपाल में 14 जनवरी 2023 को एक विमान हादसा हुआ था। इस हादसे में यति एयरलाइंस का प्लेन काठमांडू से 205 किमी दूर पोखरा में क्रैश हो गया था। यह ATR-72 प्लेन था, जिसमें 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे। विमान पोखरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंडिंग से महज 10 सेकेंड पहले विमान पहाड़ी से टकरा गया था। इससे प्लेन में आग लगी और वह खाई में जा गिरा था

अब तक क्रैश के बारे में क्या-क्या पता

समाचार पोर्टल खबरहब ने बताया कि सौर्य एयरलाइंस के विमान में आग लग गई थी और उससे धुआं निकलने लगा। वहीं हवाई अड्डे पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि विमान के पायलट को पास के अस्पताल ले जाया गया है। उसने बताया कि विमान में लगी आग को बुझा दिया गया है। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य में जुटे हैं। सौर्य एयरलाइंस का यह विमान पोखरा के लिए रवाना हुआ था।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
लाइफ़स्टाइल
और पढ़ें


मनोरंजन
और पढ़ें


Follow Us
Copyright© Bhavy Khabar
Powered by DiGital Companion