आपके आधार कार्ड की आईडी से कितने सिम चल रहे है,अब आप खुद पता कर सकते है
अब कोई भी ये पता लगा सकता है की उसके आधार से या किसी अन्य आईडी से कोई मोबाइल नंबर तो नहीं चल रहा है ||
2022-11-09 09:28:39
कई बार क्या होता है की हम जब कभी अपनी आईडी को यूज़ करते है या कभी नया सिम दुकान से लेते है तो दुकानदार हमारी आईडी का गलत इस्तेमाल करके किसी और को भी हमारी ही आईडी से सिम दे देता है और हमें इस बारे में पता भी नहीं चलता | इस तरह से हमारी आईडी का गलत इस्तेमाल होता है ||
इस चीज से बचने के लिए सरकार ने एक आधिकारिक वेबसाइट बनाया है जिसकी मदद से अब कोई भी ये पता लगा सकता है की उसके आधार से या किसी अन्य आईडी से कोई मोबाइल नंबर तो नहीं चल रहा है ||
इसकी जानकारी के लिए आप दिए गए स्टेप को ध्यान से पढ़िए और बताये गए स्पेप्स को फॉलो करिए -
स्टेप 1 - सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में या किसी भी डिवाइस में आधिकारिक वेबसाइट को open करना होगा ( tafcop.dgtelecom.gov.in)
स्टेप 2 - इसके बाद आपको वेबसाइट का होम पेज दिखेगा इसमें आपको अपना फ़ोन नंबर डालना है
स्टेप 3 - फिर आपको OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है
स्टेप 4 - फिर आपको ओटीपी डालकर Validate पर क्लिक करना है
स्टेप 5 - इसके बाद आप के आधार कार्ड से जितने भी सिम लिए हुए हैं, उन सभी के नंबर स्क्रीन पर दिखाई देंगे. यदि इनमें से कोई नंबर आपका नहीं हो तो आप उसकी यहीं से शिकायत कर सकते हैं. और सिम को बंद करा सकते है |