2023-10-12 14:32:25
रोहित शर्मा का बल्ला जब चलता है तो दुनिया सजदे में झुक जाती है. कुछ ऐसा ही टीम इंडिया के कप्तान ने वर्ल्ड कप 2023 के 9वें मैच में भी किया. रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ 84 गेंदों में 131 रनों की पारी खेली. दिल्ली में खेले गए इस मुकाबले में रोहित ने 16 चौके और 5 छक्के लगाए. भारतीय कप्तान का स्ट्राइक रेट 155 से ज्यादा का रहा. आंकड़े देख साफ है कि रोहित शर्मा ने किस कदर अफगानी गेंदबाजों की धुनाई की. वैसे रोहित की इस पारी ने पाकिस्तान को दहशत में भर दिया है. पिटा अफगानिस्तान है लेकिन रो पाकिस्तान रहा है. आइए आपको बताते हैं इसकी वजह क्या है?
रोहित शर्मा का विस्फोटक शतक देखने के बाद पाकिस्तान में मानों हड़कंप सा मच गया है. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक ने तो यहां तक कह दिया कि रोहित शर्मा अब किसी गेंदबाज को नहीं छोड़ेंगे. अगला मैच पाकिस्तान से है और रोहित शर्मा से निपटना किसी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होगा. मिस्बाह के मुताबिक रोहित शर्मा की सबसे खतरनाक बात ये है कि उनके सामने गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल हो गया है. गेंद ऑफ स्टंप के बाहर हो तो वो वहां अच्छा स्ट्रोक खेलते हैं. वहीं अगर गेंद शॉर्ट फेंकी जाए तो वो पुल शॉट खेलकर छक्का जड़ देते हैं. मिस्बाह के मुताबिक रोहित शर्मा के सामने गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल है.
वसीम अकरम ने भी माना का रोहित शर्मा को रोकना मुश्किल रहेगा. मोईन खान का मानना था कि अगर रोहित शर्मा को शुरुआती ओवर में आउट कर दिया जाए तो ठीके है लेकिन अगर वो सेट हो गए तो फिर ऐसा करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है. बता दें रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक ठोक कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले. वो वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 7 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा. इसके अलावा उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के हो गए. साथ ही रोहित शर्मा ने भारत के लिए वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक भी ठोक दिया.