2024-08-04 18:42:53
पेरिस (फ्रांस ):भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रविवार को पेरिस 2024 ओलंपिक के क्वार्टरफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। इससे पहले दोनों टीम निर्धारित समय में 1-1 की बराबरी पर रही। भारत बनाम ग्रेट ब्रिटेन हॉकी क्वार्टरफाइनल मैच यवेस-डु-मनोइर स्टेडियम में खेला गया।निर्धारित समय में भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने गोल किया तो वहीं ग्रेट ब्रिटेन के लिए मोर्रटन ली ने गोल किया। शूटआउट में भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, ललित उपाद्याय और राज पाल कुमार ने गोल किया तो वहीं ग्रेट ब्रिटन के लिए जेम्स अलबेरी और चैक वाललेस ने गोल किया। इस मैच में भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने अपने अनुभव और कौशल का शानदार मिश्रण दिखाते हुए भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने शूटाउट में ग्रेट ब्रिटेन के स्ट्राइकरों को गोल करने में असफल कर दिया जिसकी बदौलत भारत पेरिस 2024 में टॉप 4 में जगह बनाने में सफल हो पाया। ग्रेट ब्रिटेन ने खेल के पहले क्वार्टर के पांचवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन भारतीय खिलाड़ी अमित रोहिदास ने शानदार डिफेंस दिखाते हुए विरोधी टीम को सफलता हाथ नहीं लगने दी। इसके अगले मिनट में ही पीआर श्रीजेश ने भी शानदार बचाव किया और भारत को मैच में बनाए रखा। खेल के 11वें मिनट में भारतीय खिलाड़ी अभिषेक के पास खाता खोलने का शानदार मौका था, लेकिन विपक्षी गोलकीपर ने उन्हें असफल कर दिया। भारत ने खेल के 13वें मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन भारत को निराशा हाथ लगी। इसी तरह खेल का पहला क्वार्टर गोलरहित रहा। खेल के दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही भारत को करारा झटका लगा। भारतीय डिफेंस के अहम खिलाड़ी अमित रोहिदास को विपक्षी खिलाड़ी विलियम कैलन के चेहरे के पास अपने स्टिक को ले जाने के लिए रेफरी ने रेड कार्ड दिखाया जिसके वह मैच से बाहर हो गए। और भारत सिर्फ 10 खिलाड़ी के साथ आगे बढ़ा। खेल के 22वें मिनट में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करते हिए टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। खेल का दूरा क्वार्टर रोमांच से भरपूर रहा। ग्रेट ब्रिटेन की टीम ने पलटवार करते हुए खेल के 27वें मिनट में गोल कर मैच में 1-1 की बराबरी कर ली। हाफ टाइम से पहले दोनों टीमों ने शानदार खेल का मुजाहिरा किया।तीसरे क्वार्टर में ग्रेट ब्रिटेन ने दस खिलाड़ियों के साथ खेल रही भारतीय टीम पर लगातार दबाव बनाए रखा और पोजेशन अपने पास रखी। हालांकि, भारतीय डिफेंस ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रेट ब्रिटेन को कोई सफलता हाथ नहीं लगने दी। खास कर भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने ग्रेट ब्रिटेन के सभी प्रयासों को असफल कर दिया। खेल का अंतिम क्वार्टर भी काफी मजेदार रहा, दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी, और गोल की तलाश में लागातर प्रयास कर रही थी। लेकिन दोनों में से किसी को भी सफलता हाथ नहीं लगी और मैच का अंतिम और निर्णायक क्वार्टर गोलरहित रहा और मैच शूटआउट में पहुंच गया। आखिर में भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।