2023-12-09 15:34:01
Stair फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित प्रादेशिक स्तर खेल प्रतियोगिता में सेक्टर 20 स्थित ब्रह्मानंद पब्लिक स्कूल ने वॉलीबॉल खेल में 17 वर्ष एवं 12 वर्ष आयुवर्ग में गोल्ड जीता वहीं 19 वर्ष आयुवर्ग में सिल्वर और 14 वर्ष आयुवर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया, विद्यालय की निदेशिका सुश्री अपराजिता ने बताया कि उनके विद्यालय के बच्चे पढ़ाई के साथ खेलों में भी हमेशा आगे रहते हैं, प्रधानाचार्या सुश्री ऋतु अग्रवाल ने बच्चों को शुभकामनाएं दी। विद्यालय के खेल शिक्षक और कोच अनुज त्रिपाठी ने बताया कि तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट में जो कि महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम ग़ाज़ियाबाद में दिनाँक 8 से 10 दिसम्बर तक आयोजित किया जा रहा है में प्रदेश के कई जिलों की टीमों ने प्रतिभाग किया था जिसमें वॉलीबाल में हमारे बच्चों ने सभी आयुवर्ग में स्थान प्राप्त किये।