लाइफ़स्टाइल
और पढ़ें


मनोरंजन
और पढ़ें


बिहार के सियासी दिग्गज चेहरे एक साथ

बिहार की राजनीति में और खासकर राजपूत राजनीति में सबसे ज्यादा पावरफुल चेहरे माने जाते हैं जदयू कोटे से लगातार मंत्री लेसी सिंह पूर्णिया से आती है
News

2023-07-27 14:33:12

पटना।बिहार में मौजूदा राजपूत पॉलिटिक्स को समझना है तो इस तस्वीर को गौर से देखिए इस तस्वीर में वो तीन चेहरे है जो बिहार की राजनीति में और खासकर राजपूत राजनीति में सबसे ज्यादा पावरफुल चेहरे माने जाते हैं जदयू कोटे से लगातार मंत्री लेसी सिंह पूर्णिया से आती है तथा नीतीश कुमार के विश्वशत राजपूत नेताओं में शुमार है तो दूसरे चेहरे हैं पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के निर्दलीय विधायक पुत्र और बिहार सरकार के मौजूदा मंत्री सुमित कुमार सिंह यह भी जदयू कोटे से ही बिहार सरकार में लगातार दूसरी तरफ मंत्री हैं एनडीए गठबंधन सरकार में भी मंत्री थे और महा गठबंधन सरकार में भी मंत्री है नरेंद्र सिंह का प्रभाव और सुमित कुमार सिंह का व्यक्तिगत प्रभाव इन्हें राजपूत राजनीति में एक उभरता चेहरा के रूप में सामने लेकर आया है तीसरी तस्वीर है बिस्कोमान के चेयरमैन सह राजद विधान पार्षद डॉ सुनील कुमार सिंह का। बिहार के राजपूत पॉलिटिक्स में डॉक्टर सुनील कुमार सिंह होना कितना मायने रखता है या बिहार के राजनीतिक समीक्षक भी जानते हैं राजद में राजपूतों का सबसे बड़ा चेहरा बने डॉक्टर सुनील कुमार सिंह ने पूरे बिहार के राजपूतों को राजद के प्रति एकजुट करने के लिए कई वर्षों से अभियान चला रखा है 2020 के विधानसभा चुनाव में इन्होंने कई चर्चित राजपूत नेताओं को राजद में शामिल कराया तथा उन्हें विधानसभा चुनाव में भी जीत मिली राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार के प्रति पूरी तरह समर्पित डॉक्टर सुनील कुमार सिंह मौजूदा समय में बिहार में राजद के अंदर राजपूत पॉलिटिक्स के बड़े चेहरा है शांत और निर्विकार विचार वाले डॉक्टर सुनील कुमार सिंह को बिहार के राजपूतों का भी अपार जन समर्थन मिलता रहा है इनके काम करने का तरीका अन्य लोगों से अलग है। अनूप नारायण सिंह, वरिष्ठ पत्रकार

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
लाइफ़स्टाइल
और पढ़ें


मनोरंजन
और पढ़ें


Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@bhavykhabar.com
Copyright© Bhavy Khabar
Powered by DiGital Companion