2022-10-08 06:48:46
आमतौर पर भी स्किन की अच्छी केयर करना जरूरी होता है। लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आप हर वक्त पार्लर या फिर महंगे प्रॉडक्टस का ही इस्तेमाल करें। स्किल केयर के लिए आपको घर में भी बहुत सी चीजें मिल जाएंगी जिससे आप घर में ही अपनी स्किन की समस्याओं को दूर कर सकते हैं। अब जैसे ही करवाचौथ आ रही है तो महिलाएं स्किन केयर के लिए ट्रीटमेंट लेती ही हैं तो ऐसे में चिया सीड्स से ही अपनी त्वचा की समस्याओं को दूर कर सकते हैं। करवा चौथ पर आप इस घरेलू नुस्खे से अपने चेहरे पर ग्लो ला सकते हैं।
बता दें कि चीया सीड्स एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है जिसका स्किन पर इस्तेमाल करने से फ्री रेडिकल्स की समस्या का उपचार होता है। ये बीज डैमेज स्किन को रिपेयर कर स्किन में निखार लाते हैं। चिया सीड्स वैसे भी स्किन पर हाइड्रेटिंग एलिमेंट की तरह काम करते हैं जिससे स्किन की ड्राईनेस दूर होती है और स्किन हेल्दी बनती है। साथ ही आपकी उम्र भी कम नजर आती है।
इसके लिए आपको चिया सीड्स पहले उसे कुछ घंटों के लिए पानी में भिगोना होगा। जैसे ही कुछ घंटे भिगोने के बाद ये सॉफ्ट हो जाएंगे तो अब इसमें ऑलिव ऑयल और शहद मिलाकर पेस पैक तैयार कर लें। अब इस फेस पैक को स्किन पर लगाने के बाद स्किन की हल्के हाथों से मसाज कर लें।