लाइफ़स्टाइल
और पढ़ें


मनोरंजन
और पढ़ें


बुजुर्ग महिला की हत्या के तीन आरोपियों को बरासों पुलिस ने 12 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार।

अजय मिश्रा ऑल इंडिया ब्यूरो
News

2024-07-22 13:51:47

भिंड- पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन एवं एसडीओपी अनुभाग मेहगाँव संजय कोच्छा के मार्गदर्शन में थाना बरासों में दिनांक 19/07/24 को बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी में बरासों थाना पुलिस को उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। ज्ञात हो दिनांक 19/07/24 को सुबह 10-11 बजे के बीच फरियादी की दादी सुखदेवी बघेल उम्र 95 साल निवासी खैरोली को तीन लोगों ने हिस्सेदारी के बांट व दादी की संपत्ति के विवाद में लाठी से मारपीट की जिससे सुखदेवी बघेल घायल हो गई, जिसको फरियादी ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भिण्ड लाया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया जिस पर से थाना बरासों में अप.क्र. 50/24 धारा 103 (1), 3(5) एनएस का तीनों आरोपीयों के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना को अनुभाग मेहगांव संजय कोच्छा द्वारा गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी बरासों को निर्देशित किया, उसी तारतम्य में थाना प्रभारी बरासों उनि कौशलेन्द्र सिंह गुर्जर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि घटना के तीनों आरोपी ग्राम चंदूपुरा में बिजलीघर के पास खड़े हैं जो बाहर जाने की फिराक में हैं, तीनों आरोपीयों को दिनांक 19/07/24 को रात्रि में चंदूपुरा बिजलीघर के पास से गिरफ्तार किया गया व उनके द्वारा घटना में प्रयुक्त आलाजरर को भी जप्त किया गया। इनकी रही सराहनीय भूमिका - उपनिरी कौशलेन्द्र सिंह गुर्जर थाना प्रभारी बरासों, सउनि संतोष सिंह भदौरिया, प्र0आर0 644 दीपक करोठिया, प्र.आर. 524 नीरज सिंह, आर. 253 अजीत कुमार, आर. 1112 राजपाल, आर. 974 ओमवीर जाट, म. आर. 243 अंकित पवैया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
लाइफ़स्टाइल
और पढ़ें


मनोरंजन
और पढ़ें


Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@bhavykhabar.com
Copyright© Bhavy Khabar
Powered by DiGital Companion