2025-03-24 16:49:46
देहरादून/ भव्य खबर/ रमण श्रीवास्तव । मुख्यसेवक सदन में SDG एचीवर अवार्ड समारोह में 03 व्यक्तियों, 09 संस्थानों और 04 औद्योगिक प्रतिष्ठानों को एसडीजी एचीवर अवार्ड से सम्मानित किया। इस अवसर पर पुस्तक ‘अग्रगामी 2.0’ का विमोचन और एसडीजी इंडेक्स उत्तराखण्ड 2023-2024 का लोकार्पण भी किया। साथ ही वर्ष 2023-24 के लिए SDG रैंकिंग में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी को भी सम्मानित किया। पिछले तीन साल सरकार द्वारा 60 स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यक्तियों और सीएसआर के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को एसडीजी एचीवर्स पुरस्कार से सम्मानित किया है। इकोनॉमी और इकोलॉजी के संतुलन के लिए त्रि-स्तंभीय एवं नौ-सूत्रीय नीति की शुरुआत की गई है जो सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। हमारी सरकार द्वारा लागू की गई पारदर्शी नीतियों के फलस्वरूप विभिन्न विभागों ने रिकॉर्ड स्तर पर राजस्व एकत्र किया है। तीन साल पहले एसडीजी इंडिया इंडेक्स में उत्तराखण्ड 9वें स्थान पर था लेकिन आज हमारा प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। प्रदेश के प्रत्येक वर्ग के उत्थान हेतु हम पूर्ण समर्पण भाव के साथ कार्य कर रहे हैं।