झारखंड में दूसरे चरण के लिए 38 सीटों पर वोटिंग शूरू, 528 उम्मीदवार मैदान में
झारखंड में 60.79 लाख महिलाओं सहित कुल 1.23 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यहां कुल 528 उम्मीदवार मैदान में हैं.
2024-11-20 12:26:26
रांची । झारखंड में 81 विधानसभा सीटों में से 38 पर आज बुधवार (20 नवंबर) को सुबह 7 बजे से दूसरे और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है, जो शाम 5 बजे तक चलेगा. इस चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) उम्मीदवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और विपक्ष के नेता और बीजेपी उम्मीदवार अमर कुमार बाउरी सहित 528 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा.
राज्य में सत्तारूढ़ झामुमो नीत इंडिया गठबंधन और बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक
गठबंधन (राजग) के बीच कड़ी टक्कर है. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को हुआ था. 14,218 मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू है जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा. इनमें से 31 मतदान केंद्रों पर मतदान शाम चार बजे समाप्त होगा.
कुल कितने मतदाता?
आज 60.79 लाख महिलाओं सहित कुल 1.23 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यहां कुल 528 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 472 पुरुष, 55 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर हैं. झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन अपनी कल्याणकारी योजनाओं के दम पर सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है, जबकि बीजेपी ने हिंदुत्व, बांग्लादेश से घुसपैठ और मौजूदा सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाकर चुनावी मैदान में ताल ठोंकी है.
झारखंड में दूसरे चरण में 9 बजे तक 12.71% वोटिंग
बोकारों- 12.48%
देवघर- 14.24%
धनबाद- 12.76%
दुमका- 14.48%
गीरिडीह- 12.69%
हजारीबाग- 14.02%
जामताडा- 14.90%
पाकुड-16.12%
रामगढ-15.87%
रांची-16.00%
साहिबगंज-14.17%
बोकरो में कांग्रेस प्रत्याशी स्वेता सिंह ने किया मतदान
बोकारो विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस सह इंडी गठबंधन प्रत्याशी स्वेता सिंह ने किया मतदान. बोकारो के सेक्टर 3 स्कूल में डाला वोट.
बोकारो में बेरमो के भाजपा सह एनडीए प्रत्याशी रवींद्र पांडे ने किया मतदान
बोकारो के बेरमो विधानसभा क्षेत्र से भाजपा सह एनडीए प्रत्याशी रवींद्र पांडे ने बेरमो में किया मतदान. इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट डालने का अपील की और जीत का दावा किया.
भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने धर्मपत्नी के साथ किया मतदान
धनबाद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने धर्मपत्नी के साथ वोट डालने वरीय बुनियादी मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पहुंचे. बूथ संख्या 286 में उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया. मतदान केंद्र से बाहर आने के बाद राज सिन्हा ने कहा कि ये प्रदेश का चुनाव है और लोगों को अपने राज्य के विकास में भागेदारी सुनिश्चित करने के लिए वोट जरूर डालना चाहिए. वोट डालना सभी का अधिकार हैं. धनबाद में मत प्रतिशत बढ़े इसे लेकर पहले भी लोगों से अपील करते आये हैं और आज पुनः सभी मतदाताओं से अपील है कि अपने घरों से निकले और ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने पहुंचे. हमने भी राज्य की तरक्की के लिए धनबाद के विकास के लिए वोट किया है.
विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने किया मतदान
नाला विधानसभा के विधायक सह झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने पाटनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में अपना मत दिया. वे अपने परिवार के साथ विद्यालय पहुंचे और कतार में लगकर मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के पश्चात विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि जनता काफी जागरुक है और अपने हक अधिकार के लिए मतदान कर रही है. यह एक अच्छी बात है. हमने भी मतदान किया है. उन्होंने दावा किया कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनेगी.
चंदनक्यारी से एनडीए प्रत्याशी अमर कुमार बावरी ने अपने परिवार के साथ किया मतदान
झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण के लिए राज्य के 38 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. सवेरे से ही मतदाताओं का रुझान मतदान केंद्रों पर देखने को मिल रहा है. चंदनक्यारी विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी अमर कुमार बावरी ने भी मतदान केंद्र पर पहुंचकर कतर में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया और फिर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अमर कुमार बावरी अपने पिता और पत्नी के साथ वोट करने पहुंचे थे. वोट करने के बाद अपनी जीत के साथ-साथ उन्होंने राज्य में एनडीए गठबंधन की सरकार बनाने का दावा किया.
धनबाद के एसएसपी हरदीप पी. जनार्दन ने पत्नी संग किया मतदान
धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरदीप पी. जनार्दन अपनी पत्नी के साथ कला भवन स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि संविधान ने हर नागरिक को यह अधिकार दिया है कि वह अपनी सरकार का चुनाव कर सके. एसएसपी जनार्दन ने धनबाद के सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने-अपने घरों से निकलें और लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. उन्होंने कहा कि मतदान करना न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि एक कर्तव्य भी है. हर एक वोट महत्वपूर्ण है और यह हमारे क्षेत्र के भविष्य को तय करता है. मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने सभी से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करने की अपील की.
मुख्य सचिव अलका तिवारी ने मतदान किया
मुख्य सचिव अलका तिवारी ने मतदान किया. खिजड़ी विधानसभा के बूथ नंबर 373 पर मतदान किया. मुख्य सचिव अलका तिवारी ने मतदाताओं से कहा कि बढ़चर कर मतदान करें यह लोकतंत्र का महापर्व है. सभी को मतदान करना चाहिए. वहीं मॉडल पिंक बूथ बनाया गया और मुख्य सचिव को पारंपरिक तरीके से स्वागत भी किया गया.
भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने किया मतदान
गिरिडीह जिले के धनवार विधानसभा के अंतर्गत आने वाले कोदईबांक स्थित अपने पैतृक स्थान कोदाईबांक मिडिल स्कूल के बूथ नंबर 114 में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह धनवार विधानसभा भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने अपना मताधिकार का प्रयोग कर लिया है और झारखंड वासियों से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.
गोड्डा में उमड़ी बूथों पर मतदाताओं की भीड़
गोड्डा में मतदान शुरू होते ही बूथों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. गोड्डा, महगामा और पोड़ैयाहाट विधानसभाओं के लिए 9,65,781 वोटर 38 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान सुबह सात बजे से चालू हो चुका है. धीरे- धीरे वोटरों की संख्या बूथों पर बढ़ती जा रही है. गोड्डा सीट से दो बार विधायक रहे भाजपा के अमित मंडल, पांच बार पोड़ैयाहाट से जितने वाले प्रदीप यादव की प्रतिष्ठा दांव पर है. वहीं महगामा से पहली बार विधायक बनी और झारखंड की कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह भी अपने दूसरे टर्म के लिए मैदान में हैं.
बोकारो में शांतिपूर्वक चल रहा है मतदान
बोकारो की चार विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण मतदान बिना व्यवधान के शुरू हो चुका है. जोनल मजिस्ट्रेट नरेश वर्मा ने बताया कि जोनल में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है. जहां सुरक्षा व्यवस्था की गई है और सीसीटीवी कैमरे के जरिए कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही है.
अनंत ओझा और सुनील यादव ने डाला वोट
साहिबगंज के राजमहल विधानसभा में मतदान करने काफी संख्या में लोग मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं. राजमहल के बूथ संख्या 45 पर भाजपा प्रत्याशी और विधायक अनंत ओझा ने अपना वोट डाला. वहीं राजमहल से निर्दलीय प्रत्याशी सुनील यादव ने भी बूथ संख्या 44 पर अपना वोट डाला. अनंत ओझा और सुनील यादव ने लोगो से बढ़ चढ़कर वोट डालने की अपील किया. वहीं बुजुर्ग महिला भी अपना वोट उत्साह के साथ डाल रहे हैं.
भाजपा विधायक सह प्रत्याशी बिरांची नारायण ने किया मतदान
बोकारो विधायक सह बोकारो विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी बिरंची नारायण सुबह 8 बजे अपने मतदान केंद्र सोनाटांड़ में मतदान करने अपनी पत्नी के साथ पहुंचे. जहां बूथ संख्या 131 आदर्श उच्च विद्यालय सोना टांड़ में मतदान किया.
भाजपा विधायक सह प्रत्याशी बिरांची नारायण ने किया मतदान
बोकारो के भाजपा विधायक सह प्रत्याशी बिरांची नारायण अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे.
देवघर में वोटिंग जारी, मतदाताओं में नहीं दिख रहा उत्साह
दूसरे चरण के लिए देवघर में भी वोटिंग जारी है. वोटर मतदान केंद्र कर पहुंच कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. पर जो उत्साह दिखना चाहिए मतदाता में उसका मतदान केंद्र को इंतजार है. शहरी इलाके में जो मतदान धीमा होने की शिकायत होती है वो अभी दिख रही है.
दुमका में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया शुरू
दुमका में दूसरे चरण के लिए चार विधानसभा दुमका, जामा, शिकारीपाड़ा और जरमुण्डी के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान को प्रक्रिया चल रही है. सुबह 7 बजे से ही महिला और पुरुष लाइन में लगकर अपना मतदान कर रहे है. स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ झारखंड के विकास को लेकर लोग अपना मतदान कर रहे है. पुरुष के साथ-साथ महिलाओं में भी मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है.
जामताड़ा जिले में शांतिपूर्वक तरीके से मतदान शुरू
दूसरे चरण के चुनाव में जामताड़ा जिले के दोनों विधानसभा जामताड़ा विधानसभा एवं नाला विधानसभा में शांतिपूर्वक तरीके से मतदान सुबह 7:00 से प्रारंभ हो गया है. लोग सुबह से ही मतदान केंद्रों में पहुंचने लगे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. यह जामताड़ा शहर के 243 और 246 नंबर मतदान केंद्र का नजारा है. लोग यहां पहुंचने लगे हैं और वोटिंग शांतिपूर्वक शुरू हो गई है. अब तक जामताड़ा जिले में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान प्रारंभ होने की सूचना है.
रामगढ़ में मतदान समय से शुरू
रामगढ़ विधानसभा चुनाव निर्धारित समय से शुरु हो गया हैं. मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की भीड़ देखने को मिल रही है. कतार बद्ध होकर लोग मतदान कर रहे हैं.
राजमहल विधानसभा के बूथ संख्या 44-45 में लोगो में उत्साह
साहिबगंज जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र राजमहल विधानसभा, बोरियो विधानसभा और बरहेट विधानसभा में मतदान शुरू हो गया हैं. राजमहल विधानसभा के बूथ संख्या 44 व 45 पर सुबह से ही वोटरों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है. लोगों में काफी उत्साह हैं, लोग पहले मतदान फिर जलपान की अपील कर रहे हैं.
गिरिडीह में मतदान प्रक्रिया शुरू
गिरिडीह जिले के छः विद्यानसभा सीटों पर आज शांतिपूर्ण माहौल में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. हर बूथों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है. बूथ नंबर 53 पर शांति से मतदान चल रहा है.