2024-11-27 15:26:16
जोधपुर : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर में प्रतिष्ठित मानद उपाधि पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया । इस समारोह में मुख्य अतिथि मारवाड़-जोधपुर के महाराजा गज सिंह, विशिष्ट अतिथि एम्स जोधपुर के कार्यकारी निदेशक डॉ.गोवर्धन दत्त पुरी और सम्मानित भारतीय-अमेरिकी उद्यमी एवं परोपकारी विनोद गुप्ता शामिल थे ।अपने स्वागत भाषण में, भा.प्रौ.सं. जोधपुर के निदेशक प्रो. अविनाश कुमार अग्रवाल ने सम्मान प्राप्त करने वालों के प्रभावशाली योगदान की सराहना की । हम विनोद गुप्ता जी की असाधारण यात्रा और शिक्षा और नवाचार के माध्यम से जीवन को बदलने के उनके समर्पण से प्रेरित हैं। उनकी कहानी हमें ज्ञान की परिवर्तनकारी शक्ति और समाज को वापस देने के महत्व की याद दिलाती है। उन्होंने सामाजिक प्रगति को आगे बढ़ाने वाले नवाचार और नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया । समारोह का मुख्य आकर्षण श्री विनोद गुप्ता को डॉक्टर ऑफ साइंस (ऑनोरिस कॉसा) की उपाधि प्रदान करना था। सम्मान स्वीकार करते हुए , श्री गुप्ता ने आभार व्यक्त किया और शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा, यह मान्यता शिक्षा और प्रौद्योगिकी के माध्यम से समुदायों के सशक्तिकरण में योगदान जारी रखने के मेरे संकल्प को मजबूत करती है। मैं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर के विजन से बहुत प्रभावित हूं और इस यात्रा का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं । इस कार्यक्रम ने भा.प्रौ.सं. जोधपुर और एम्स जोधपुर के बीच सहयोग में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर भी चिह्नित किया ।सभा को संबोधित करते हुए, डॉ. गोवर्धन दत्त पुरी ने अंतःविषय नवाचार के महत्व पर प्रकाश डाला।मेडटेक कार्यक्रम पर भा.प्रौ.सं. जोधपुर और एम्स जोधपुर का सहयोग अद्वितीय है, जो देश में एक अनूठा पाठ्यक्रम पेश करता है साथ ही मिलकर हम मजबूत टीमों का निर्माण कर रहे हैं, नवाचार को आगे बढ़ा रहे हैं,और किफायती चिकित्सा प्रौद्योगिकियों के माध्यम से मेक इन इंडिया के सपने को साकार करने के अवसर पैदा कर रहे हैं । संवाददाता : रमण श्रीवास्तव