Breaking News
सीएम धामी ने मुख्यसेवक सदन में SDG एचीवर अवार्ड समारोह में 03 व्यक्तियों, 09 संस्थानों और 04 औद्योगिक प्रतिष्ठानों को एसडीजी एचीवर अवार्ड से सम्मानित किया     रबी की फसलों की खरीद के लिए एजेंसियां कर लें पूरी तैयारियां, ताकि किसानों को फसल बेचने में न आए दिक्कत नायब सिंह सैनी     एनडीडीबी ने “कृत्रिम मेधा के युग में विकसित भारत की हिंदी” विषय पर राजभाषा कार्यशाला का आयोजन     मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घरौंडा में आयोजित 11वें मेगा सब्जी एक्सपो 2025 के समापन समारोह पहुंचे     एडीबी द्वारा सहायता प्राप्त टिहरी झील प्रोजेक्ट पर सत्त, समावेशी एवं जलवायु अनुकूल विकास पर्यटन विकास से सम्बन्धित एचपीसी की बैठक    

Breaking News
सीएम धामी ने मुख्यसेवक सदन में SDG एचीवर अवार्ड समारोह में 03 व्यक्तियों, 09 संस्थानों और 04 औद्योगिक प्रतिष्ठानों को एसडीजी एचीवर अवार्ड से सम्मानित किया     रबी की फसलों की खरीद के लिए एजेंसियां कर लें पूरी तैयारियां, ताकि किसानों को फसल बेचने में न आए दिक्कत नायब सिंह सैनी     एनडीडीबी ने “कृत्रिम मेधा के युग में विकसित भारत की हिंदी” विषय पर राजभाषा कार्यशाला का आयोजन     मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घरौंडा में आयोजित 11वें मेगा सब्जी एक्सपो 2025 के समापन समारोह पहुंचे     एडीबी द्वारा सहायता प्राप्त टिहरी झील प्रोजेक्ट पर सत्त, समावेशी एवं जलवायु अनुकूल विकास पर्यटन विकास से सम्बन्धित एचपीसी की बैठक    

नमामि गंगे प्रोजेक्ट में लापरवाही! पटना में 20 फीट गड्ढे में गिरा बच्चा, ठेकेदार पर 5.5 करोड़ का जुर्माना

पटना के राजीवनगर में मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया. एक छह साल का बच्चा ई-रिक्शा से गिरकर 20 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा, जिसे स्थानीय लोगों ने बचाया. यह गड्ढा नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत खुला छोड़ा गया था. लापरवाही पर प्रशासन ने निर्माण एजेंसी पर 5.50 करोड़ का जुर्माना लगाया.
News

2025-03-19 17:05:07

पटना/ भव्य खबर/ रमण श्रीवास्तव। पटना के राजीव नगर में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत की जा रही खुदाई अब लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। शहर को स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त बनाने के मकसद से केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी, लेकिन ठेकेदारों और संबंधित कंपनियों की लापरवाही से स्थानीय लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। मंगलवार को इसी लापरवाही का खामियाजा एक मासूम को भुगतना पड़ा, जब एक ई-रिक्शा 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई और उसमें सवार बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। राजीव नगर रोड नंबर 23 पर नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत पाइपलाइन बिछाने के लिए महीनों से खुदाई जारी है। इसी के तहत एक गहरा गड्ढा खोदा गया था, जिसे बिना किसी सुरक्षा उपाय के खुला छोड़ दिया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस गड्ढे में पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। मंगलवार को जब एक ई-रिक्शा वहां से गुजरी, तो अचानक असंतुलित होकर सीधे गड्ढे में जा गिरी। ई-रिक्शा में सवार शानू नामक बच्चा बुरी तरह घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद प्रशासन ने इस मामले की जांच की, तो पाया गया कि ठेकेदारों की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है। बुडको के एचडी अनिमेष कुमार पाराशर ने कार्रवाई करते हुए प्रोजेक्ट का काम देख रही कंपनी पर 5.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। इतना ही नहीं, बुडको अब इस कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की भी तैयारी कर रहा है, क्योंकि तय समय सीमा के बावजूद प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट के नाम पर पूरे इलाके में अराजकता की स्थिति बनी हुई है। सड़कों की खुदाई करके छोड़ दी जाती है और महीनों तक काम नहीं होता। इस वजह से आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राजीव नगर निवासी नवीन कुमार ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही है। हमने कई बार प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों से गुजारिश की कि काम जल्दी पूरा करें, लेकिन हर बार लेबर की कमी या छुट्टी का बहाना बना दिया जाता है। इसी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। प्रवीण कुमार ने भी इलाके की बदहाल स्थिति पर नाराजगी जताई और कहा, “यहां की सड़कों को एक के बाद एक खोद दिया गया है। एक जगह का काम पूरा किए बिना दूसरी जगह खुदाई कर दी जाती है। हालत यह है कि 100 मीटर की दूरी तय करने में आधे घंटे से ज्यादा लग जाता है। टू-व्हीलर पर चलना तक मुश्किल हो गया है। राजीव नगर में एटीपी कनेक्शन के लिए वीए टेक वाबाग लिमिटेड नाम की कंपनी को पाइपलाइन विस्तार का ठेका दिया गया है। लेकिन कंपनी की सुस्त कार्यप्रणाली और अव्यवस्थित कामकाज से आम जनता की परेशानी बढ़ती जा रही है। बुडको के अधिकारियों का कहना है कि इस लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@bhavykhabar.com
Copyright© Bhavy Khabar
Powered by DiGital Companion