2025-01-06 17:26:51
छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है. आईईडी से सुरक्षाबलों के वाहन को निशाना बनाया है. नक्सलियों ने कुटरू मार्ग पर आईईडी प्लांट की थी, सुरक्षाबलों का वाहन इसकी जद में आ गया. आईईडी ब्लास्ट होने से 9 जवान शहीद हो गए हैं. 6 से ज्यादा जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जवानों की टीम एक ऑपरेशन से लौट रही थी. हमले की जानकारी मिलते ही बस्तर आईजी सुंदरराज पी बीजापुर के लिए रवाना हुए. नक्सलियों ने ये हमला बीजापुर जिले के कुटरू-बेद्रे रोड पर उस वक्त किया, जब दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर की संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन करके वापस लौट रही थी. दोपहर 2 बजकर 15 पर कुटरू थाना क्षेत्र के अंबेली गांव के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षाबल के वाहन को उड़ाया दिया. आईजी बस्तर पी. सुंदरराज के मुताबिक, नक्सलियों ने बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट से सुरक्षाबलों के वाहन उड़ा दिया. इस हमले में दंतेवाड़ा के आठ डीआरजी जवान और एक ड्राइवर समेत नौ जवान शहीद हुए हैं. सुरक्षाबल दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त अभियान से लौट रहे थे. उन्होंने कहा, दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों के सीमावर्ती इलाकों में 3 दिन से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था. इसमें 5 नक्सलियों के शव मिले और हमारा एक जवान शहीद हो गया. इसके बाद जब हमारी टीम वापस लौट रही थी तो बीजापुर के अंबेली इलाके में नक्सलियों ने एक आईईडी लगाया था, जिसकी चपेट में हमारे सुरक्षाबलों का एक वाहन आ गया. इसमें 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गया. आईईडी ब्लास्ट पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों की ओर से किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवान और एक ड्राइवर के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ हैं. ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. नक्सली हताश हैं और इसी के चलते ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं. जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने बीजापुर आईईडी ब्लास्ट पर कहा कि जब-जब नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन किए जाते हैं वो इस तरह की कायराना हरकत करते हैं. नक्सलवाद के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार जो कदम उठा रही है, उसे और तेज करेगी. सरकार डरने या झुकने वाली नहीं है. इनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी. छत्तीसगढ़ सरकार में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आईईडी ब्लास्ट को नक्सलियों की कायराना हरकत करार दिया है. अरुण साव ने कहा किबीजापुर से नक्सलियों की कायराना हरकत की जानकारी आई है. ये नक्सलियों की कायराना हरकत है. जवानों की शहादत जाया नहीं जाएगी. बहुत जल्द छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त होगा.
संवाददाता : रमण श्रीवास्तव