2024-07-22 14:39:08
भरुआ सुमेरपुर। दोहरीकरण कार्य के चलते पिछले एक सप्ताह से दिन में गुजरने वाली गाड़ियों को बंद करने के बाद रविवार को दोपहर में कानपुर से चित्रकूट धाम कर्वी तक इंटरसिटी एक्सप्रेस को दौड़ाया गया। इससे यात्रियों ने राहत की सांस ली। फिलहाल दोनों पैसेंजर ट्रेनों को 22 तक अभी स्थगित रखा गया है। यमुना साउथ रेलवे स्टेशन से लेकर रागौल स्टेशन तक दोहरीकरण का कार्य होने के कारण रेलवे ने दिन गुजरने वाली यात्री गाड़ियों को पूर्व में 14 से 17 जुलाई तक बंद रखा था। 18 जुलाई को इंटरसिटी को दोपहर एवं शाम में चलाकर बांकी यात्री ट्रेनों को 22 जुलाई तक स्थगित रखा था। गुरु पूर्णिमा पर्व को मद्देनजर रखकर रविवार को रेलवे ने कानपुर से चित्रकूट धाम कर्वी तक दोपहर में इंटरसिटी को फिर चलाया। शाम को यह वापस कानपुर लौट गई। कानपुर मानिकपुर मेमू ट्रेन तथा खजुराहो कानपुर पैसेंजर ट्रेन को 22 जुलाई तक अभी बंद रखा जाएगा। 23 जुलाई को यह पटरी पर दौड़ेंगी अथवा नहीं इसका निर्णय अभी रेलवे संचालन समिति लेगी। स्टेशन प्रबंधक अमानुद्दीन ने बताया कि अभी इंटरसिटी एक्सप्रेस को चलाया गया है। अन्य ट्रेनों की अभी कोई सूचना नहीं है।