2023-09-01 16:18:04
बिलासपुर। कोतवाली क्षेत्र में केमरी रोड स्थित ग्राम नगरिया कलां के समीप छुट्ट एक गोवंशीय पशु एक नाले में गिर गया। बाद में लोगों ने गोवंशीय पशु को घायल अवस्था में नाले से बाहर निकालकर उपचार कराया। आज सुबह करीब आठ बजे छुट्टा एक गोवंशीय पशु ग्राम नगरिया कलां के मजरा स्थित एक नाले में गिर गया। नाले में गोवंशीय पशु के गिरने की सूचना पाकर तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। ग्राम प्रधान सविता देवी, भाजपा पिछड़ा वर्ग पूर्व नगर अध्यक्ष चौधरी लोकेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से नाले में गिरे गोवंशीय पशु को बाहर निकलवा लिया और पशु चिकित्सक को बुलाकर उपचार कराया। बाद में ग्रामीणों ने घायल पशु की सेवा की।