2023-09-01 16:03:33
बिलासपुर। आज भारतीय किसान यूनियन की एक पंचायत पुराने गल्ला मंडी बिलासपुर में हुई जिसमें किसानों के मुद्दों पर चर्चा हुई सीड प्लांट पर हो रही धांधली पर भी चर्चा हुई नकली नकली बीज देखकर किसानों को बहुत बड़ा धोखा दिया जा रहा है जिसमें उपज भी कम पैदा होती है और धानों में डालने वाली दवाइयां और नकली कीटनाशक दवाएं मार्केट में खुलेआम बिक रही हैं जिसमें वह दवाइयां धान में डालने पर कोई पूरा काम नहीं कर रही है उन पर भी जांच करके कार्रवाई की जाए
और सेट प्लांट पर सबसे बड़ा मुद्दा उठाया की सीट प्लांट नकली बीज देखकर किसानों के साथ बहुत बड़ी धोखाधड़ी कर रहे हैं और बिजली की कटौती भी अंधाधुंध हो रही है जिस पर किसानों ने गहरी चिंता जिताई खास करके नकली बीज का मुद्दा ही मीटिंग में छाया रहा मीटिंग में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष जागीर सिंह कमरुद्दीन सुखविंदर सिंह हुंदल बलजीत सिंह बाजवा राजा सिंह सुरेश गंगवार राजाराम धीरज सागर आदि मौजूद रहे और किसानों से अपील की आने वाले 18 तारीख को होने वाली लखनऊ की महापंचायत में भारी तादाद में किस वहां पर चलें जिसकी अध्यक्षता सरदार दिलीप सिंह ने की संचालन कमरुद्दीन ने किया जिला मुख्य प्रवक्ता सरदार मंजीत सिंह अटवाल रामपुर