2024-07-22 14:31:55
सुमेरपुर। कस्बे के वार्ड संख्या 15 में एक युवक ने तगादेदारों से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे पत्नी एवं दो बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गया है। थाना क्षेत्र के ग्राम पारा रैपुरा गांव का मूल निवासी राजशेखर प्रजापति कस्बे के वार्ड संख्या 15 में मकान बनाकर परिवार सहित रहता था और चिट फंड कंपनी में बतौर एजेंट कार्य करता था। बताते हैं कि तमाम जान पहचान एवं नाते रिश्तेदारों का लाखों रुपया उसने चिट फंड कंपनी में लगवा दिया था। बाद में वह कंपनी कारोबार समेटकर नदारत हो गई। इसके बाद लोग इससे तगादा कर रहे थे। बताते हैं कि तीन दिन पूर्व कुछ लोगों ने तगादे को लेकर घर आकर जमकर उत्पाद मचाया था, जिससे वह बेहद परेशान था। बीती रात उसने पत्नी के साथ खाना खाया और कुछ समय अकेले रहने की बात कहकर पत्नी को कमरे से बाहर कर दिया और साड़ी से फंदा लगाकर फांसी लगा ली। कमरे में किसी तरह की आहट न होने पर पत्नी ने अन्य परिजनों को बुलाया। मृतक के भाइयों ने दरवाजा तोड़ा तो वह फांसी पर लटक रहा था। आनन फानन में उसे फांसी से उतारकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक अपने पीछे पत्नी आराधना, पुत्र आयुष, प्रांजन को रोता बिलखता छोड़ गया है।