2025-01-10 12:32:29
रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक भीषण हादसा हो गया जब एक निर्माणाधीन प्लांट में चिमनी गिरने से 8 मजदूरों की मौत हो गई और कई मजदूर चिमनी के मलबे में दबकर गये। यह हादसा मुंगेली के कुसुम प्लांट में हुआ है। लोहे की पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में चिमनी गिरने से 25 से अधिक मजदूर मलबे में दब गए। मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घटनास्थल पर स्थानीय लोग और मजदूर बड़ी संख्या में जुटे हुए हैं। उनकी मांग है कि मलबे से मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाए। हादसे की उच्च स्तरीय जांच की जाए। दोषियों पर कार्रवाई की जाए। हादसे में प्रभावित परिवारों को मुआवजा भी दिया जाए। स्थानीय लोगों ने इस हादसे के लिए प्लांट प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना कि मशीनों स्ट्रक्चर के समय पर जांच और मरम्मत नहीं की गई। प्लांट को शुरू करने के लिये जल्दबाजी की गई।
संवाददाता : रमण श्रीवास्तव