2025-02-27 19:43:20
नई दिल्ली/ भव्य खबर/ रमण श्रीवास्तव। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के साथ हरियाणा के आधारभूत विकास और भविष्य की परियोजनाओं पर चर्चा की और केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सीएम सैनी ने देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पीएम आवास पर उनसे मुलाकात की. इस दौरान हरियाणा में स्थानीय निकाय चुनाव और प्रदेश में विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा हुई. हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद अपने आधिकारिक X अकाउंट पर पोस्ट भी शेयर किया. उन्होंने लिखा, विश्व के सबसे लोकप्रिय जननेता, यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी से भेंट कर उनका मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त किया. उन्होंने आगे लिखा, हरियाणवियों से प्रधानमंत्री जी का प्रेम और लगाव अद्भुत है. उन्होंने प्रदेश में चल रहे स्थानीय निकाय चुनाव का फीडबैक लिया. मैंने हरियाणा के मेरे 2.80 करोड़ परिवारजनों की ओर से उन्हें आश्वस्त किया है कि प्रदेश की जनता-जनार्दन डबल इंजन में एक और इंजन लगाकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने जा रही है. हरियाणा के सीएम ने ये भी लिखा, प्रदेश में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास परियोजनाओं को लेकर पीएम मोदी से विस्तृत चर्चा हुई. आपके मार्गदर्शन में सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ विकसित भारत के आपके विजन को साकार करने के लिए प्रदेश नॉन-स्टॉप प्रगति और प्रसार करके अपनी अहम भूमिका निभाता रहेगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री को दिल्ली की ऐतिहासिक जीत की बधाई और शुभकामनाएं भी दी. पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के अलावा मुख्यमंत्री नायब सैनी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने उनसे स्थानीय निकाय चुनाव सहित विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर सार्थक संवाद किया. इस मुलाकात के बाद सीएम सैनी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और आपके मार्गदर्शन में हरियाणा में इसी साल नई शिक्षा नीति लागू की जाएगी.