2025-03-18 18:27:13
चंडीगढ़/ भव्य खबर/ रमण श्रीवास्तव । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बेटियों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पानीपत से 23 जनवरी, 2015 को आरम्भ किये गये बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ राष्ट्र व्यापी अभियान के परिणामस्वरूप लोगों में चेतना आई और प्रदेश का लिंगानुपात जो 2015 में 835 था आज बढ़कर 910 हो गया है। मुख्यमंत्री आज बजट सत्र के दौरान डा0 रघुबीर सिंह कादियान द्वारा उठाए गये एक मुद्दे पर सदन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान हर वर्ग के लिए था और यह कोई राजनैतिक अभियान नहीं था। प्रधानमंत्री ने घटते लिंगानुपात पर चिंता जाहिर करते हुए बेटियों को बचाने के लिए यह अभियान शुरू किया था। इस पर राज्य सरकार तीव्र गति से कार्य कर रही है। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि कांग्रेस सरकार के समय में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना का लाभ लेने के लिए बुर्जुगों को लम्बा इंतजार करना पड़ता था, कि कब उनकी पेंशन आएगी, पर आज हमने ऐसी व्यवस्था कर दी है कि जैसे ही कोई व्यक्ति 60 वर्ष की आयु पूरी करता है तो उसकी पेंशन ऑटोमैटिक बन जाती है। अब पेंशन के लिए किसी बुजुर्ग को इंतजार नहीं करना पड़ता है।