2025-03-11 17:09:29
नई दिल्ली/ भव्य खबर/ रमण श्रीवास्तव । पिछले काफी समय से सम्भल कांड चर्चाओं का विषय बना हुआ है। एक और ताज़ा मामला सामने आया जिसने राजनितिक तूल पकड़ लिया है सम्भल मे तैनात सीओ अनुज चौधरी का वह बयान जिसके बाद देश भर में राजनैतिक गर्मी बढ़ गई है। क्योंकि सीओ अनुज चौधरी द्वारा कुछ असामाजिक तत्वों की हरकत के बाद एक बयान दिया गया। बयान में अनुज ने कहा कि जुमा साल में 52 बार आता है और होली सिर्फ एक बार और जिसको होली के रंग से समस्या है वह अपने घर शांति से बैठे और हिंदुओं को शांति से होली का आनंद लेने दे। जैसे ही यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उसके बाद तो राजनैतिक दलों की बयानबाजी ने मुद्दे को सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बना लिया। जहां एक तरफ सपा नेता रामगोपाल ने अनुज चौधरी को जेल भेजने की बात कही तो दूसरी तरफ बीजेपी मे जाट समाज के उभरते चहरे विनय चौधरी भी डीएसपी अनुज चौधरी के समर्थन में खुल कर सोशल मीडिया पर उतर आया। हजारों हिंदुत्ववादियों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आई सपोर्ट अनुज चौधरी का ट्रेड चलाते हुए जम कर अनुज चौधरी को समर्थन कर रहे है।