2025-03-15 18:56:56
पटना/ भव्य खबर/ रमण श्रीवास्तव । सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के जैतिया गांव में शुक्रवार की शाम दो गुटों के बीच हुई मारपीट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर आक्रोशित लोगों ने हमला कर दिया। इस घटना में कुछ पुलिसकर्मी चोटिल हो गए, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जाता है किजैतिया गांव में दो गुटों के बीच किसी विवाद को लेकर कहासुनी हुई,जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गई। सूचना मिलते ही सोनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हालात बेकाबू हो गए। इस दौरान एक गुट के लोगों ने पुलिस टीम पर अचानक हमला कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मियों को चोटें आईं। घटना की सूचना पर सोनपुर थाना से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। इस दौरान पुलिस ने कुख्यात मंटू गोप,उसके भाई बबलू गोप और उनके गुर्गे मुन्नु यादव को गिरफ्तार कर लिया। सोनपुर थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। बताया जाता है कि मंटू गोप का नाम आपराधिक गतिविधियों में पहले से ही शामिल रहा है। इससे पहले भी वह एक अपहरण मामले में छापामारी करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर चुका है। घटना के बाद जैतिया गांव में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था को बाधित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अररिया के फुलकाहा थाना में पदस्थापित एएसआई राजीव रंजन मल्ल लक्ष्मीपुर में गांजा तस्कर अनमोल यादव के आने की सूचना पर टीम के साथ छापामारी के लिए पहुंचे थे। इस दौरान थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापामारी करते हुए आरोपित गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद भीड़ ने ASI पर हमला कर दिया, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दूसरा मामला मुफस्सिल थाना में तैनात जमादार की हत्या का है। आपसी विवाद सुलझाने गए मुफस्सिल थाने के जमादार संतोष कुमार सिंह पर बदमाशों ने धारदार हथियार से सिर पर हमला कर दिया। संतोष कुमार को घायल हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई।