2024-08-28 16:59:00
जयपुर। राजस्थान के कोटपूतली से बड़ी खबर सामने आई है। पावटा क्षेत्र में चांदोली गांव के पास बुधवार को स्कूली बस अनियंत्रित होकर बरसाती नाले में पलट गई। हादसे के वक्त स्कूल बस में 25 बच्चे सवार थे। हालांकि, गनीमत रही कि ग्रामीणों की सजगता से बड़ा हादसा टल गया। हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। जानकारी के मुताबिक नारायण स्कूल की बस सुबह 7.30 बजे बच्चों को लेकर कोटपूतली के टस्कोला जा रही थी। तभी गांव चांदोली में खातियों की ढाणी के पास बरसाती नाले से गुजरते वक्त बस अनियंत्रित होकर पानी में पलट गई। 4 फीट पानी में बस के गिरते ही चीख पुकार मच गई। बच्चों की आवाज सुनकर ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और सभी 25 बच्चों को पानी से सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद सभी बच्चों को ट्रैक्टर-ट्रॉली से अपने-अपने घर पहुंचाया गया। हादसे के सूचना मिलते ही सरपंच प्रेमनाथ महाराज, तहसीलदार प्रवीण कुमार सहित पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। अच्छी बात ये रही कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया। इससे बाद पुलिस ने जेसीबी की मदद से स्कूली बस को पानी से बाहर निकलवाया। इधर, इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कई दिनों से पानी निकासी की मांग कर रहे थे। लेकिन, अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि इस नाले में सड़क बनी हुई है। लेकिन, बरसात के दिनों में पानी भर जाने के कारण आने-जाने में काफी परेशान हो रही है। इसको लेकर कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है। साथ ही जल्द से जल्द पानी निकासी की मांग की है, ताकि फिर से ऐसा हादसा ना हो।