2025-03-01 15:28:44
बोरीवली/ भव्य खबर/ अमित मिश्रा। उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी सचिन तेंडुलकर क्रिकेट संग्रहालय बनवाने के लिए गत 15 वर्षों से प्रयासरत रहे हैं। उस समय जब वे विधायक थे उसी काल में उन्होंने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री तथा मुम्बई क्रिकेट एसोसिएशन को पत्र भी लिखकर प्रयास किया था कि उनकी मांग को सुनिश्चित कर बोरीवली में सचिन तेंडुलकर क्रिकेट संग्रहालय की स्थापना की जाए। पर तब से उनकी मांग अधर में ही रही है। इस बीच अब जब मुम्बई क्रिकेट बोर्ड के आधार स्तंभ शरद पवार के नाम पर एक क्रिकेट संग्रहालय बनाने की तैयारी हुई है , एक बार फिर जनसेवक गोपाल शेट्टी ने अपनी मांग दोहराकर पूरा प्रकरण ताजा कर दिया है। मीडिया से बात करते हुए जनसेवक गोपाल शेट्टी ने कहा है कि शरद पवार के नाम से क्रिकेट संग्रहालय बनने पर उन्हें कोई आपत्ती नहीं है, पर साथ ही साथ उनकी गत 15 साल पूर्व की मांग पर पुनःश्च विचार होना चाहिए। बोरीवली में एमसीए सचिन तेंडुलकर के नाम पर एक शानदार क्लब बना ही है। उसी के साथ ही एक क्रिकेट संग्रहालय भी सचिन जी के नाम पर यहां बनवाया जाए ताकि बच्चे और युवा पीढ़ी के लोग उस क्रिकेट संग्रहालय से प्रेरित हों और सोचें तथा प्रयास करें कि मुझे भी सचिन तेंडुलकर बनना है।