Breaking News
दिल्ली में पीएम मोदी ने चुनावी बिगुल फूंका, स्वाभिमान अपार्टमेंट की चाबी लाभार्थियों को सौंपी     भाजपा ने प्रदेश अध्यक्षों और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए 29 राज्यों के लिए चुनाव अधिकारियों की घोषणा     केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल से मुख्यमंत्री नायब सैनी ने की मुलाकात , प्रदेश के विकास और केंद्रीय परियोजनाओं को लागू करने पर हुई चर्चा     नीतीश सरकार में महिलाएं राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक तौर पर सशक्त हुयीं राजीव रंजन प्रसाद     मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी इनोवेशन फंड को लेकर की बैठक , इनोवेशन के लिए विकसित किये जाएं सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सीएम योगी    

Breaking News
दिल्ली में पीएम मोदी ने चुनावी बिगुल फूंका, स्वाभिमान अपार्टमेंट की चाबी लाभार्थियों को सौंपी     भाजपा ने प्रदेश अध्यक्षों और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए 29 राज्यों के लिए चुनाव अधिकारियों की घोषणा     केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल से मुख्यमंत्री नायब सैनी ने की मुलाकात , प्रदेश के विकास और केंद्रीय परियोजनाओं को लागू करने पर हुई चर्चा     नीतीश सरकार में महिलाएं राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक तौर पर सशक्त हुयीं राजीव रंजन प्रसाद     मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी इनोवेशन फंड को लेकर की बैठक , इनोवेशन के लिए विकसित किये जाएं सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सीएम योगी    
लाइफ़स्टाइल
और पढ़ें


मनोरंजन
और पढ़ें


जिला अस्पताल के एक चिकित्सक को पत्रकार के साथ की गयी बतमीज़ी पड़ी भारी ,मुख्मंत्री ने दिया जांच के आदेश

अधिकारी व कर्मचारी से लेकर डॉ हुए मनबढ़
News

2024-12-24 15:09:28

सुल्तानपुर, जिला अस्पताल को जब से मेडिकल कॉलेज बनाया गया है तबसे वहां के कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक बेख़ौफ़ हो चुके हैं। ना उनको मरीज़ों की फ़िक्र है न ही सरकार का कोई डर। ऐसा ही एक मामला सामने आया महिला पत्रकार अपने भांजे को दिखाने जिला अस्पताल गयी तो ओ.पी.डी. में डॉ शेर बहादुर १२ बजे अस्पताल आये और आते ही मरीज़ो पर गुस्सा उतारने लगे जब महिला पत्रकार से बतमीज़ी की तो उन्होंने कहा मुझसे बतमीज़ी न करिये नहीं तो अधिकारी से शिकायत कर दूंगी इस बात पर डॉ साहब और नाराज़ हो गए और गालिया देने देते हुए कहे कोई अधिकारी मेरा कुछ नहीं करेगा जिससे चाहो शिकायत कर दो और महिला पत्रकार को ओ पी डी से बाहर निकाल दिए बिना इलाज किये। जब पत्रकार ने इस बात की शिकायत सी.ऍम.एस. की तो सीऍमएस डॉ एसके गोयल ने कहा शेर बहादुर को देख कर मेरा मूड खराब हो जाएगा अगर वो मेरे सामने आया तो ये मामला प्रिंसिपल सलिल श्रीवास्तव का है आप एक अप्लीकेशन दे दीजिए मैं फॉरवर्ड कर दूंगा प्रिंसिपल को वो ही ये मामला देखेंगे। जब इस मामले में सलिल से बात की गयी तो उन्होंने कहा की मैं करवाई करूँगा पर एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कारवाही उस डॉ के विरुद्ध नहीं हुई पत्रकार ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी से की तो शिकायत को संज्ञान में लिया गया और मुख्यमंत्री ने इस मामले की जाँच का आदेश दिया और जल्द से जल्द करवाई के लिए भी आदेश हुआ। बीते २३ दिसम्बर को सीएमओ कार्यालय से पत्रकार के पास मोबाइल कॉल आयी और बताया गया की जाँच का आदेश हुआ है और जल्द से जल्द डॉ के खिलाफ करवाई भी की जाएगी आपके साथ जो हुआ वो गलत था। अब देखना ये है की करवाई कहा तक होती है और मुख्यमंत्री का खौफ इन अधिकारियों को कितना है। देखा जाता है की जाँच में गठित टीम कब तक अपनी जाँच करती है या जाँच में भी खेल हो जाएगा। संवादाता इस्मत ज़हरा

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@bhavykhabar.com
Copyright© Bhavy Khabar
Powered by DiGital Companion