2023-07-12 14:38:59
स्वार। सीएचसी स्वार में स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती का आदेश हुए 22 दिन बीतने के बाद भी डॉक्टर ने ज्वाइन नहीं किया है, जिसके चलते महिला रोगियों को जांच और उपचार में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अधिकांश महिला रोगी उत्तराखंड के शहरों के अलावा रामपुर और मुरादाबाद जाकर उपचार कराने को मजबूर हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने टांडा सीएचसी में सेवारत डॉक्टर सबीहा नाज को स्वार सीएचसी में सप्ताह में तीन दिन रोगियों की जांच एवं उपचार के लिए
तैनात करने का आदेश दिया था। लेकिन लगभग 22 दिन बीतने के बाद भी महिला चिकित्सक ने स्वार सीएचसी में ज्वाइन नहीं किया है। यहां संविदा पर बीयूएमएस चिकित्सक आयशा को प्रतिदिन 50-75 रोगियों को देख रही हैं। जननी सुरक्षा केंद्र में स्त्री रोग डॉक्टर की बहुत आवश्यकता र है। बताते हैं कि डाक्टर सबीहा नाज के पति टांडा में अपना सेंटर चलाते हैं इस कारण वह स्वार न सीएचसी नहीं आना चाहतीं। समाजसेवी हाफिज जमील अहमद न ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से इस संबंध में कड़ा आदेश जारी करने की मांग की है।