2023-10-12 16:13:01
नई दिल्ली: खुफिया विभाग में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. इंटेलिजेंस ब्यूरो ने असिस्टेंट सिक्योरिटी मोटर ट्रांसपोर्ट (ड्राइवर) और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 अक्टूबर से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in से आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 13 नवंबर 2023 तक भर सकते हैं. आईबी भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन पीडीएफ फॉर्मेट में वेबसाइट पर उपलब्ध है.
आईबी भर्ती 2023 के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 50 रुपये है. सिक्योरिटी असिस्टेंट के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल होनी चाहिए. वहीं एमटीएस के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास हो. इसके साथ ही स्थानीय भाषा में किसी का ज्ञान हो. असिस्टेंट सिक्योरिटी मोटर ट्रांसपोर्ट (ड्राइवर) पद के लिए भारी वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. ड्राइविंग का एक साल का अनुभव भी होना चाहिए. उम्मीदवारों का चयन टियर-1, टियर-2, लोकल लैंग्वेज टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. टियर -1 टेस्ट ऑब्जेक्टिव और टियर -2 डिस्क्रिप्टिव नेचर का होगा. असिस्टेंट सिक्योरिटी और मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए मेरिट लिस्ट टियर-1 और टियर-2 के आधार पर तैयार की जाएगी.