2025-01-06 17:47:41
मुम्बई : रोटरी क्लब ऑफ मुम्बई नार्थ एन्ड के तत्वावधान में मेगा मेडिकल प्रोजेक्ट अंतर्गत प्रेसिडेंट रोटेरियन अरुण कुमार खेतान के नेतृत्व में अंधेरी के कमला देवी जैन स्कूल तथा जूनियर कॉलेज के कुल 938 छात्र-छात्राओं व 60 स्टॉफ के सदस्यों की आंखों और दांत की मुफ्त जांच की गई। रोटेरियन अरुण खेतान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दांतों की जांच डॉ. पंकज माहेश्वरी के मार्गदर्शन में डी वाई पाटिल डेंटल कॉलेज के निष्णांत डॉक्टरों की टीम ने की। प्रेसिडेंट अरुण के अनुसार मुम्बई में अनेक कैम्प में जांच के बाद अक्सर पीड़ित को सलाह दे दी जाती है कि अमुक जगह जाकर वह अपनी चिकित्सा कराये जिसका भारी-भरकम खर्च जरूरतमंद वहन नहीं कर पाते हैं , परंतु रोटरी क्लब आफॅ मुम्बई नार्थ एन्ड को यह बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि जांच के बाद जिन विद्यार्थियों को चिकित्सा की आवश्यकता होगी वह खर्च हमारा ये क्लब वहन करेगा। मेगा मेडिकल कैम्प के आयोजन और इसे सफल बनाने में प्रेसिडेंट अरुण कुमार खेतान, सेक्रेटरी राजू डालमिया, प्रोजेक्ट चेयरमैन फर्स्ट लेडी संगीता खेतान , दिनेश गुप्ता, रमेश कुरुप, सी बी अग्रवाल, शिवशंकर अग्रवाल, निषिश मोबर, सुभाष तुलसियान, विद्या अग्रवाल, ममता अग्रवाल , पद्मजा कुरूप, उर्मिला खन्ना, कृष्णा पारेख तथा मंजू जैन के साथ- साथ स्कूल के प्रिंसिपल सुनील व्यवहारे , आशा जोशी तथा स्नेहा मैडम का विशेष सहयोग उल्लेखनीय है।
संवाददाता : रमण श्रीवास्तव