2025-01-08 12:42:36
असम : असम के दीमा हसाओ में कोयला खदान में दो दिन पहले पानी भर गया था। पानी का लेवल 100 फीट तक पहुंच गया था। जिससे 9 मजदूर फंस गए थे। उनमें एक मजदूर का शव बरामद कर लिया गया है। राज्य के सीम हिमंता बिस्व सरमा ने इस बात की जानकारी दी है। कुछ लोगों को बाहर निकाला गया था। मौजूदा समय में 6 मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। राहत और बचाव कार्य में सेना और एनडीआरएफ की टीमों के साथ अब भारतीय नौसेना के गोताखोर ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। राज्य के सीएम सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि 21 PARA SF की डाइविंग टीम ने खदान के नीचे से एक शव बरामद किया है। हम शोक में डूबे परिवार के प्रति संवेदन व्यक्त करते हैं। हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि बचाव अभियान तेजी से चल रहा है। सेना और एनडीआरएफ पहले ही खदान में दाखिल हो चुकी हैं। इधर भारतीय नौसेना के गोताखोर विशाखापत्तनम से रवाना हो चुके हैं और उनके जल्द ही उमरंगसो पहुंचने की उम्मीद जताई जा है। असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने खदान हादसे का अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने कहा कि नौसेना के जवान मौके पर हैं और उनके बाद गोता लगाने की अंतिम तैयारी कर रहे हैं। इस बीच, एसडीआरएफ के डी-वाटरिंग पंप उमरंगशु से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। इसके अलावा, ओएनजीसी के डी-वाटरिंग पंप को कुंभीग्राम में एमआई-17 हेलीकॉप्टर पर लोड किया गया है। जिसकी तैनाती के लिए मौसम संबंधी मंजूरी का इंतजार है।
खदान में भरा पानी, संकट में जिंदगी!
यह हादसा 6 जनवरी को हुआ था। मजदूर खदान में कोयला निकाल रहे थे, तभी अचानक पानी भर गया। सेना लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है। मंगलवार रात को राहत-बचाव कार्य रोक दिया गया था जो, जो आज सुबह फिर से शुरू किया गया है। जानकारी के मुताबिक यह खदान रैट माइनर्स की है। इस मामले में खदान मालिक पुनीश नुनिसा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
संवाददाता : रमण श्रीवास्तव