2024-12-29 12:56:17
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर प्रयागराज ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में कुंभ को लेकर बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। अब यह प्रचार दीवारों और सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि ट्रेन की बोगियों पर भी दिखेगा। इसके लिए लखनऊ से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन की बोगियों पर महाकुंभ 2025 की थीम पर पेंटिंग की जा रही है। जिससे श्रद्धालुओं को महाकुंभ के बारे में जानकारी मिल सके।रेलवे अधिकारियों का कहना है कि लखनऊ महाकुंभ 2025 के दौरान रेलवे स्टेशन से करीब पांच गुना अधिक रेल यात्रियों के सफर करने की संभावना है। लखनऊ से यात्री स्नान के लिए प्रयागराज जाएंगे। ऐसे में लखनऊ रेलवे स्टेशन पर भी तैयारियां की जा रही हैं। उत्तर रेलवे मंडल लखनऊ के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए ट्रेन की बोगियों को महाकुंभ की थीम पर रंगा जा रहा है। इसकी तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है और कुंभ से पहले यह काम पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि लखनऊ से होकर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के साथ ही प्रयागराज से होकर अन्य रूटों पर जाने वाली ट्रेनों की बोगियाें को पेंट कराया जा रहा है। पेंटिंग देखकर लोगों को महाकुंभ 2025 के बारे में जानकारी मिलेगी। उन्होंने बताया कि महाकुंभ के दौरान वाणिज्य विभाग के 700 अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे। वहीं यह भी बताया गया कि आरपीएफ, ऑपरेटिंग, मैकेनिकल समेत कुल 3200 कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे। इसके अलावा महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। संवाददाता : रमण श्रीवास्तव