2024-12-28 17:05:10
नॉएडा : महिला सशक्तिकरण और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग की प्रतिभाओं के विकास को तत्पर संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स ने नीव शक्ति संस्था के सयुंक्त तत्वावधान में उद्योग कुंज, ग़ाज़ियाबाद स्थित महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में 6 महीने के सिलाई पाठ्यक्रम के सफल समापन पर कुछ विशेष रूप से विकलांग व्यक्तियों सहित 22 महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए। यह सशक्तीकरण पहल अमीरात टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के सीएसआर कार्यक्रम के तहत सहयोग के माध्यम से संभव हुई। नवरत्न फाउंडेशन्स अध्यक्ष डॉक्टर अशोक श्रीवास्तव ने एमीरात टेक्नोलॉजी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए महिलाओं को सिलाई कड़ाई के कार्य कौशल को सिखने के साथ-साथ समाज की अनदेखी प्रतिभाओं के विकास को समर्पित संगीत कार्यक्रम जो आए वो गाए के संदर्भ में भी जागरूक कर उन्हें घर की दहलीज लांघ कर अपने संगीतमय जीवन के सपनों को साकार करने के लिए मंच पर गाने के लिए भी प्रेरित किया व सम्मानित। अतिथियों, हाई - टेक कॉलेज के अध्यक्ष आनंद प्रकाश गोयल और नीव शक्ति संस्था अध्यक्ष श्रीमती ऋचा बल्लभ को उनकी उपस्थिति और समर्थन से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम ने इन महिलाओं को सिलाई कड़ाई जैसे बहुमूल्य कौशल से लैस करने में मदद की है, जिससे वे आर्थिक स्वतंत्रता और उज्जवल भविष्य की ओर एक कदम आगे बढ़ सकेंगीं। आइए हम सभी आज अधिक से अधिक महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने को कृत्त संकल्पित होकर कदम उठाएँ। संवाददाता : रमण श्रीवास्तव