2024-12-26 15:17:27
खगड़िया : परबत्ता प्रखंड स्थित पाटलिपुत्र सेन्ट्रल स्कूल में विश्वशांति और प्रेम का संदेश देने वाले प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की संध्या पर हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाया गया। इस मौके पर बच्चों द्वारा प्रदर्शित सांता क्लॉज की भूमिका सराहनीय रही। स्कूल परिसर में सांता क्लॉज ने बच्चों को गिफ्ट एवं चॉकलेट वितरित किया। बच्चे भी जिंगल बेल, जिंगल बेल की म्यूजिक पर थिरकते रहे। इस अवसर विद्यालय के निदेशक डॉ जेoपीo सिंह एवं प्राचार्य जूली सिंह ने बच्चों के साथ केक भी काटे तथा प्रभु यीशू के जीवनी के एवं उनके आदर्शों की जानकारी दी। विद्यालय के उप प्राचार्य रंजन कुमार श्रीवास्तव एवं सभी शिक्षक एवं बच्चों द्वारा प्रार्थना सभा भी आयोजित की गई। निदेशक डॉ जेoपीo सिंह ने कहा कि हमें सभी धर्म के प्रति आदर एवं सद्भावना रखनी चाहिए। सभी धर्म हमें कुछ न कुछ अच्छी बातें सिखाते हैं। बच्चों को ईसा मसीह के जीवन से त्याग एवं बलिदान की सीख लेने की शिक्षा दी। कार्यक्रम के आयोजन में शिक्षक सुधीर कुमार, संजय कुमार, ललन सिंह, अजय कुमार, रवि केशरी, अनु कुमारी के अलावा सांता क्लॉज के रूप में राजकुमार एवं प्रत्युष कुमार बच्चों के बीच टॉफी एवं गिफ्ट बांटे।