लाइफ़स्टाइल
और पढ़ें


मनोरंजन
और पढ़ें


जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और GKC के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने चित्रगुप्त पूजा समिति, साकेत विहार मित्रमंडल के स्मारिका उपासना2024 का विमोचन किया

कार्यक्रम का प्रारम्भ संगीतमय प्रस्तुति के साथ किया गया। उनके योगदान की सराहना करते हुए सभी अतिथियों द्वारा उनके संदर्भ में विचार पटल पर लाया गया।
News

2024-11-19 09:49:16

पटना। चित्रगुप्त पूजा समिति साकेत विहार (मित्रमंडल) की प्रकाशित स्मारिका “उपासना -2024” का विमोचन एक गरिमामयी समारोह में किया गया। प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित किया गया। सरस्वती वंदना की प्रस्तुति अनुराग श्रीवास्तव द्वारा सुमधुर स्वर में संगीत के साथ की गई। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का अंगवस्त्र ओढ़ाकर और पुष्प गुच्छों से संरक्षक सदस्य विजय श्रीवास्तव, राकेश कुमार ,आशुतोष नारायण, अध्यक्ष विपिन बिहारी कर्ण,जन सम्पर्क अधिकारी क्षकृष्णा किशोर द्वारा स्वागत किया गया।कार्यक्रम का प्रारम्भ संगीतमय प्रस्तुति के साथ किया गया। उनके योगदान की सराहना करते हुए सभी अतिथियों द्वारा उनके संदर्भ में विचार पटल पर लाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के ग्लोबल अध्यक्ष श्री राजीव रंजन प्रसाद ने प्रधान सम्पादक संजय श्रीवास्तव और निर्मल अगस्त्य द्वारा संपादित स्मारिका ‘उपासना’ का विमोचन किया एवं स्मारिका के मुख्य संपादक संजय कुमार श्रीवास्तव की सराहना की। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ० कुमार सुश्रुत, सुधा डेयरी के प्रबंध निदेशक रूपेश राज, दैनिक भाष्कर के चीफ उप संपादक अमलेन्दू अस्थाना, प्रभात खबर के सिनियर कापी राइटर सुबोध नंदन सिन्हा उपस्थित रहे।कार्यक्रम में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बिहार ईकाई अध्यक्ष सुजीत वर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा ‘उपासना के संपादक’ एक संस्कारित साहित्यकार और कवि होने के साथ ही बहुत अच्छे कार्यकर्ता भी हैं। उन्होंने अपना कार्य पूरे समर्पण के साथ किया है । कार्यक्रम का संचालन समिति के महासचिव संतोष सिन्हा द्वारा किया गया ।समारोह में कुसुम लता वर्मा, शशांक शेखर सिन्हा, जीकेसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल आनन्द सन्नु, अरुण कर्ण, मृत्युंजय कुमार, रोहन श्रीवास्तव सहित समिति के सभी सदस्यों ने शिरकत किया। स्थानीय अम्बा हाल में साकेत विहार चित्रगुप्त पूजा समिति द्वारा प्रकाशित स्मारिका “उपासना -2024” का विमोचन एक गरिमामयी समारोह में किया गया। प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित किया गया। सरस्वती वंदना की प्रस्तुति अनुराग श्रीवास्तव द्वारा सुमधुर स्वर में संगीत के साथ की गई। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का अंगवस्त्र ओढ़ाकर और पुष्प गुच्छों से संरक्षक सदस्य विजय श्रीवास्तव, राकेश कुमार ,आशुतोष नारायण,अध्यक्ष विपिन बिहारी कर्ण,जन सम्पर्क अधिकारी क्षकृष्णा किशोर द्वारा स्वागत किया गया।कार्यक्रम का प्रारम्भ संगीतमय प्रस्तुति के साथ किया गया। उनके योगदान की सराहना करते हुए सभी अतिथियों द्वारा उनके संदर्भ में विचार पटल पर लाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के ग्लोबल अध्यक्ष श्री राजीव रंजन प्रसाद ने प्रधान सम्पादक संजय श्रीवास्तव और निर्मल अगस्त्य द्वारा संपादित स्मारिका ‘उपासना’ का विमोचन किया एवं स्मारिका के मुख्य संपादक संजय कुमार श्रीवास्तव की सराहना की। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ० कुमार सुश्रुत, सुधा डेयरी के प्रबंध निदेशक श्री रूपेश राज, दैनिक भाष्कर के चीफ उप संपादक अमलेन्दू अस्थाना, प्रभात खबर के सिनियर कापी राइटर सुबोध नंदन सिन्हा उपस्थित रहे।कार्यक्रम में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बिहार ईकाई अध्यक्ष सुजीत वर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा ‘उपासना के संपादक’ एक संस्कारित साहित्यकार और कवि होने के साथ ही बहुत अच्छे कार्यकर्ता भी हैं। उन्होंने अपना कार्य पूरे समर्पण के साथ किया है । कार्यक्रम का संचालन समिति के महासचिव संतोष सिन्हा द्वारा किया गया ।समारोह में कुसुम लता वर्मा, शशांक शेखर सिन्हा, जीकेसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल आनन्द सन्नु, अरुण कर्ण, मृत्युंजय कुमार, रोहन श्रीवास्तव सहित समिति के सभी सदस्यों ने शिरकत किया।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
लाइफ़स्टाइल
और पढ़ें


मनोरंजन
और पढ़ें


Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@bhavykhabar.com
Copyright© Bhavy Khabar
Powered by DiGital Companion