2022-10-08 06:35:37
कुछ लोगों को बाहर का खाना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है। सोया चाप तो कुछ लोगों की फेवरेट होती है। लेकिन कई बार बाहर का खाकर बोर हो जाते हैं या फिर हमारा मन करता है कि अपनी फेवरेट चीज खुद ही कुक कर लें तो सोया चाप लवर्स को ये चाप की डिफरेंट डिश जरूर ट्राई कर लेनी चाहिए। वैस तो बाजार में कई तरह की वैरायटी मिल जाती है जैसे मलाई चाप, मसाला चाप, कड़ाही चाप, अफगानी चाप और हरियाली चाप कुछ ऐसी डिशेज हैं, जिनकी डिमांड बहुत ज्यादा होती है। इसलिए आप इनमें से इंस्टेंट हरियाली चाप बनाने की रेसिपी नोट कर लें। जिसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं।