2024-02-24 17:09:14
(भिण्ड दतिया। दिनांक 23 फरवरी 2024/) देश में गौरव का समय है। देश में सुरक्षा, संस्कृति, गरीब कल्याण के अनेक कार्य हो रहे हैं। विकास के इस क्रम को बनाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। हमारी जिम्मेदारी है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में प्रत्येक बूथ पर कमल खिलाने के लिए जुट जाएँ और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के हाथ और अधिक मजबूत करें।
आज यह बात शुक्रवार को झांसी ग्वालियर हाईवे रोड के पास भारतीय जनता पार्टी जिला
कार्यालय पर लोकसभा चुनाव उप कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कही।
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश मंत्री एवं भिण्ड -दतिया लोकसभा प्रभारी लोकेंद्र पाराशर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद श्रीमती संध्या राय, लोकसभा संयोजक अवधेश कुशवाह, विधायक प्रदीप अग्रवाल,भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया, भिण्डजिलाध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया अतिथियों के रूप में उपस्थित थे। लोकसभा प्रभारी पराशर ने फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया इससे पूर्व भारत माता एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के क्षेत्र प्रदीप प्रचलित एवं माल्यार्पण कर किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी ही भारत का विकास है : मिश्रा
पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी ही भारत का विकास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को एक शक्तिशाली देश बना दिया है। विश्व के सारे देश आज भारत की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे हैं। वह इसलिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत देश अर्थव्यवस्था में बड़ा मजबूत देश बन रहा है।
प्रत्येक बूथ में कमल खिलेगा तो देश और अधिक मजबूत होगा :
लोकसभा प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा भाजपा कार्यकर्ताओं को अपने-अपने पोलिंग बूथ पर जाकर पार्टी की मजबूती के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदर्शन प्रत्येक बूथ पर पिछले चुनाव से बेहतर होना चाहिए। आज सपनों को हकीकत में बुना जा रहा है। आज देश में गौरव का क्षण है। देश में गरीब कल्याण के अनेक कार्य हो रहे हैं। बस इन कामों के एक बार फिर जनता के बीच ले जाने कि जरूरत है। जब प्रत्येक बूथ में कमल खिलेगा तो देश और अधिक मजबूत होगा।
इससे पूर्व अतिथियों द्वारा भाजपा के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी और भारत माता के चित्रों को माला पहनकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों का भाजपा जिला मंत्री अतुल भूरे चौधरी, सनत पुजार, मानसिंह कुशवाहा ने शाल श्रीफल पुष्पमाला और साफा पहना कर सम्मान किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बिधौलिया ने कार्यक्रम का स्वागत भाषण दिया।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री विपिन गोस्वामी किया गया।कार्यक्रम में राधाकांत अग्रवाल पंकज शुक्ला राजेंद्र तिवारी जगदीश यादव प्रमोद पुजारी अतुल भूरे चौधरी डॉ रामजी खरे बद्री साहू डा आसाराम अहिरवार अनूप यादव विक्रम बुंदेला प्रशांत ढेगुला योगेश सक्सैना संतोष लश्करी बृजेश यादव जीतू कमरिया मानवेंद्र परिहार कालीचरण कुशवाहा पंकज गुप्ता प्रवीन पाठक जगदीश यादव विनय गुर्जर बलदाऊ यादव मुकेश यादव लवकुश गुर्जर अनिल अवस्थी श्रीमती सुलक्षणा गंगोटिया श्रीमती कुमकुम रावत रेशु दांगी धीरज पाराशर भूपेंद्र कमरिया मुलु उपाध्याय राम लखन गुर्जर सुरेंद्र चौहान धीरज पाराशर भज्जू राय जितेंद्र मेवाफरोष जॉली शुक्ला पुनीत टिलवानी सिलान साहू भानु ठाकुर कृष्णपाल चंदेल सहित बड़ी संख्या में कार्यक्रम स्थल पर भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।