उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर पुलिस लाइन में रजत जयंती वर्ष समारोह का आयोजन
उत्तराखंड ने अपनी स्थापना के 25वें वर्ष में प्रवेश किया है जिसे रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। पीएम मोदी आज 13 जिलों के लोगों से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य का विकास समग्र और संतुलित होना चाहिए।
2024-11-09 22:34:22
देहरादून : पुलिस लाइन, देहरादून में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमित सिंह (से.नि) के साथ सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान जी, प्रसिद्ध लोक गायक श्री प्रीतम भरतवाड़ जी, समाजसेवी एवं आध्यात्मिक गुरु माता मंगला जी, अभिनेता श्री हेमंत पांडेय जी और चिकित्सा क्षेत्र में अद्वितीय योगदान देने वाले डॉ. महेश कुड़ियाल जी को उत्तराखण्ड गौरव सम्मान से सम्मानित किया। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में हमारी डबल इंजन सरकार उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। राज्य सरकार ने 2030 तक सभी 50 से अधिक जनसंख्या वाले गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ने का संकल्प लिया है साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक समग्र नीति तैयार की जा रही है। महिलाओं व युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार शीघ्र ही महिला नीति अधिसूचित करेगी और युवा नीति भी तैयार की जाएगी। राज्य सरकार अन्य राज्यों व विदेशों में रहने वाले प्रवासी उत्तराखण्डियों के साथ संपर्क को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष नवंबर में राष्ट्रीय उत्तराखण्डी प्रवासी दिवस तथा जनवरी में अंतर्राष्ट्रीय उत्तराखंडी प्रवासी दिवस का आयोजन करेगी।
मुख्यमंत्री द्वारा की गई प्रमुख घोषणाएं:
आपदा प्रबंधन: राज्य में आपदा के कारण मार्ग एवं पुलों के क्षतिग्रस्त होने पर यातायात को शीघ्र सुचारू करने हेतु वैलीब्रिज स्थापित किए जाएंगे।
महिला और युवा नीति: महिलाओं के समग्र विकास के लिए शीघ्र ही महिला नीति लागू की जाएगी। साथ ही, युवाओं के विकास के लिए एक विशेष ‘युवा नीति’ बनाई जाएगी।
खेल प्रोत्साहन: आगामी राष्ट्रीय खेलों में मेडल जीतने वाले उत्तराखंड के खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि के बराबर राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त धनराशि प्रदान की जाएगी।
प्रवासी दिवस आयोजन: नवंबर में ‘राष्ट्रीय उत्तराखंडी प्रवासी दिवस’ एवं जनवरी में विदेशों में रहने वाले प्रवासियों के लिए ‘अंतरराष्ट्रीय उत्तराखंडी प्रवासी दिवस’ का आयोजन किया जाएगा।
सड़क निर्माण: सड़कों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु कॉन्ट्रैक्टर और अभियंताओं की जिम्मेदारी तय करने के लिए विशेष प्रक्रिया बनाई जाएगी।
जच्चा-बच्चा प्रोत्साहन सहायता: महिलाओं के प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की देखभाल हेतु ‘मुख्यमंत्री जच्चा-बच्चा प्रोत्साहन सहायता’ प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने अल्मोड़ा में हाल ही में हुई बस दुर्घटना के दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया और कहा कि वाजपेयी जी के प्रधानमंत्रित्व में उत्तराखंड का सपना साकार हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड का इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से मजबूत हो रहा है, जिसके अंतर्गत सुदूर पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कें, हेली सेवाएं, और हेलीपोर्ट्स का निर्माण किया जा रहा है।
सख्त भू कानून की तैयारी: मुख्यमंत्री ने राज्य में सख्त भू कानून लाने की बात पर जोर दिया ताकि राज्य के मूल स्वरूप को संरक्षित किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने बताया कि नीति आयोग द्वारा जारी सतत् विकास लक्ष्यों के इंडेक्स में उत्तराखंड को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। उत्तराखंड ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और स्टार्टअप रैंकिंग में भी उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। पिछले एक साल में बेरोजगारी दर में 4.4% की कमी कर राष्ट्रीय औसत से बेहतर प्रदर्शन किया है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य स्थापना का रजत जयंती वर्ष उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में ऐतिहासिक साबित होगा। सरकार अपने “विकल्प रहित संकल्प” के साथ उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए सतत प्रयासरत रहेगी।