लाइफ़स्टाइल
और पढ़ें


मनोरंजन
और पढ़ें


महाकुंभ से जुड़ी 167 परियोजनाओं का 13 दिसम्बर को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे लोकार्पण , मां गंगा की पूजा अर्चना करके महाकुंभ को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मां गंगा का लेंगे आशिर्वाद

प्रयागराज जनपद में महाकुंभ से जुड़ी स्थाई परियोजनाओं लोकार्पण करने से पूर्व प्रधानमंत्री संगम नोट पर तैयार हो रही जेटी पर संतो के संग मां गंगा की पूजा अर्चना करके महाकुम्भ को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मां गंगा का आशिर्वाद लेंगे। इसके बाद सभी अखाड़ों के संतों से मुलाकात करके वार्ता करेंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री संगम नोज बने पंडाल पहुंचेगे जहां जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
News

2024-12-12 18:22:50

महाकुंभ नगर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयागराज के 13 दिसम्बर को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेजी से हो रही है। महाकुम्भ से जुड़ी 167 परियोजनाओं का प्रधानमंत्री जनसभा स्थल से लोकार्पण करेंगे। जिन योजनाओं का लोकार्पण होना है उनकी लगभग 5 हजार 3 सौ 97 करोड़ की लागत है। अपर मेलाधिकारी महाकुंभ विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि प्रयागराज जनपद में महाकुम्भ से जुड़ी स्थाई परियोजनाओं लोकार्पण करने से पूर्व प्रधानमंत्री संगम नोट पर तैयार हो रही जेटी पर संतो के संग मां गंगा की पूजा अर्चना करके महाकुम्भ को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मां गंगा का आशिर्वाद लेंगे। इसके बाद सभी अखाड़ों के संतों से मुलाकात करके वार्ता करेंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री संगम नोज बने पंडाल पहुंचेगे जहां जनसभा को सम्बोधित करेंगे। विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि जिन स्थाई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, उनमें प्रमुख बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर, अक्षयवट कॉरिडोर, सरस्वती कूप कॉरिडोर, नागवासुकी कॉरिडोर, नया यमुना रेलवे पुल, जीटी जवाहर ओवर ब्रिज समेत अन्य लगभग 5397 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी महाराज का कहना है कि महाकुम्भ से पूर्व मां गंगा का पूजन करना एवं औपचारिक शुभारम्भ करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो सनातन धर्म को बढ़ा रहें हैं। हम सभी संत प्रधानमंत्री को आशीर्वाद देंगे कि वह आगे भी प्रधानमंत्री बने रहें। उन्होंने बताया कि वह संत परम्परा को बखूबी जानते है और सनातन धर्म का उन्हें अच्छा ज्ञान है। उन्होंने गहन अध्ययन किया है। जिससे सनातन धर्म के सम्मान को लगातार विश्व में आगे ले जा रहें हैं। संवाददाता : रमण श्रीवास्तव

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
लाइफ़स्टाइल
और पढ़ें


मनोरंजन
और पढ़ें


Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@bhavykhabar.com
Copyright© Bhavy Khabar
Powered by DiGital Companion