लाइफ़स्टाइल
और पढ़ें


मनोरंजन
और पढ़ें


भारतीय किसान यूनियन भानु गुट की पंचायत में किसानों की समस्याओं का मुद्दा छाया रहा

आज दिनांक 31 अगस्त को भारतीय किसान यूनियन भानु की पंचायत ग्राम शंकर की बाजार में संपन्न हुई
News

2023-09-01 15:59:23

बिलासपुर। आज दिनांक 31 अगस्त को भारतीय किसान यूनियन भानु की पंचायत ग्राम शंकर की बाजार में संपन्न हुई पंचायत में जिले में हो रही चोरियों का मुद्दा किसानों ने उठाया किसानों को संबोधित करते हुए प्रमुख राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी ने कहा कि किसने की समस्याओं को लेकर सिख आंदोलन किया जाएगा जिले भर में जहां-जहां भी चोरियां हुई हैं पुलिस शीघ्र खुलासा करें ग्राम भटपुरा तारन के किस निवासी फारूक अहमद के घर में हीरो बैंड चोरों ने कोमल लगाकर चोरी कर ली जिसका खुलासा अभी तक कमरे पुलिस में नहीं किया

शीघ्र प्लाजा नहीं किया गया क्या दिखाने पर आंदोलन किया जाएगा थाने में मनमानी हो रही है जिले के कितने भी पदाधिकारी है दबे कुछ ले किसान मजदूर के लिए आंदोलन करें शासन प्रशासन से हमारी मांग है क्या अपराधियों को सलाखों के पीछे डाला जाए भ्रष्टाचार की आड़ में चोरों को बढ़ावा दिया जा रहा है किसान मजदूर कर्ज दबाकर आत्महत्या कर रहा है इसलिए केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार को किसान मजदूर के कर्ज माफ करना चाहिए अगर यही हालात रहे तो बीमारी से मरने वालों की संख्या कम और आत्महत्या करने वाली संख्या ज्यादा होगी मैं किसान भाइयों से मिलकर अपील करना चाहता हूं के जाति बिरादरी में ना बटे धर्म के नाम पर नाम न आए

मंदिर मस्जिद हिंदू मुसलमान के नाम पर ना बटे सिर्फ और सिर्फ किसान बनकर अपनी हको की लड़ाई लड़े पंचायत की अध्यक्षता नजाकत अली ने की और संचालन नगर अध्यक्ष मुराद खान ने किया वक्ताओं में इलियास अहमद शहादत अली इसरार अहमद मुस्तफा गुलवेज मियां नजाकत अली इस्तेखार अली मेराज अली जाकिर अली हजरत अली नईम अली अकबर अली शराफत अली नासिर अली शाकिर अली आरिफ अली गुड्डू ओम प्रकाश जगदीश रामपाल प्रेमपाल राजकिशोर विजय कुमार महेंद्र सागर मुकेश श्रीवास्तव

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
लाइफ़स्टाइल
और पढ़ें


मनोरंजन
और पढ़ें


Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@bhavykhabar.com
Copyright© Bhavy Khabar
Powered by DiGital Companion