2024-12-10 17:40:01
दिल्ली : जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित बिहार यात्रा के संबंध में दिए गए पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि लगातार पराजय से उपजी हताशा और बौखलाहट से लालू जी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और इसीलिए उन्होंने जिस प्रकार से मर्यादा की धज्जियाँ उड़ाई हैं उससे शर्म शब्द को भी शर्मिंदगी महसूस हो रही होगी । राजीव रंजन ने कहा कि लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद विधानसभा के चार सीटों के उपचुनाव में राजद समेत महागठबंधन के दलों का जिस तरह से सूपड़ा साफ़ हुआ है उससे स्पष्ट है कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में राजद को अस्तित्व संकट से जूझना पड़ेगा और एनडीए 2025 सीटें जीत कर बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अपनी सरकार बनाएगी । उन्होंने कहा कि बिहार लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है ।सभी क्षेत्रों में हम उपलब्धियों के कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं ।जीएसडीपी की वृद्धि दर भी लगातार बढ़ रही है और प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ी है ।आने वाले पाँच वर्षों में बिहार को प्रगति के रास्ते पर आगे ले जाने के लिये नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार में जनता के आशीर्वाद से अगली सरकार एनडीए की बनेगी । आपको बता दे कि राजद प्रमुख लालू यादव मंगलवार को उस समय विवादों में घिर गए जब उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर एक आपत्तीजनक टिप्पणी की। यह टिप्पणी तब आई जब नीतीश कुमार ने महिला संवाद यात्रा शुरू करने की योजना की घोषणा की, जो एक राज्य पहल है जिसका उद्देश्य महिलाओं से सीधे जुड़ना है। यादव ने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री की योजनाबद्ध महिला संवाद यात्रा के बारे में कहा कि वे नैन सेंकने जा रहे हैं। बयान के तुरंत बाद राजनीतिक हंगामा मच गया। संवाददाता : रमण श्रीवास्तव