लाइफ़स्टाइल
और पढ़ें


मनोरंजन
और पढ़ें


खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई

16 फरवरी को 10 प्रतिष्ठानों एवं 17 फरवरी को 09 प्रतिष्ठानों पर छापा मार कार्रवाई
News

2024-02-19 15:45:12

कलेक्टर भिण्ड श्री संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर एवं अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन भिण्ड के निर्देशन में आयुक्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन भोपाल द्वारा गठित उड़नदस्ता दल एवं स्थानीय खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा 16 फरवरी को जिला भिण्ड स्थित 10 प्रतिष्ठानों पर छापा मार कार्रवाई कर नमूने लिए गए। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मिल्क चिलिंग सेंटर एवं दुग्ध डेयरियों पर कार्रवाई कर नमूने लिए गए। जिसमें शंकर कुल्फी मिल्क एण्ड फूड प्रोडक्ट्स इंडस्ट्रियल एरिया भिण्ड से पिस्ता कुल्फी एवं ड्राय फ्रूट्स मिल्क, अमन डेयरी कीरतपुरा (विरधनपुरा) रोड़ भिण्ड से मिश्रित दूध, मेवाराम राठौर विरधनपुरा रोड़ भिण्ड की बोलेरो पिकअप डच् 30 ळ 1393 से सपरेटा दूध, संजू डेयरी आईटीआई भिण्ड से मिश्रित दूध के दो नमूने, जय मां कैलादेवी डेयरी भारौली रोड़ भिण्ड से मिश्रित दूध, सोनू नागर मिल्क चिलिंग सेंटर आईटीआई भिण्ड से मिश्रित दूध, मां कैलादेवी डेयरी आईटीआई रोड़ भिण्ड से मिश्रित दूध, सतेन्द्र सिंह आईटीआई रोड़ भिण्ड से मिश्रित दूध

, वीआरएस चिलिंग सेंटर विरधनपुरा रोड़ भिण्ड से मिश्रित दूध, सरपंच डेयरी के लोडिंग वाहन से मिश्रित दूध का नमूना लेकर कार्रवाई की गई। इसी प्रकार 17 फरवरी 2024 को जिला भिण्ड स्थित 09 प्रतिष्ठानों पर छापा मार कार्रवाई कर नमूने लिए गए। जिसमें मुन्नेश छैना भण्डार स्वतंत्र नगर भिण्ड से पनीर, छैना रसगुल्ला, अरविन्द छैना भण्डार स्वतंत्र नगर भिण्ड से पनीर, छैना रसगुल्ला एवं मावा का नमूना लिया गया। उपरोक्त दोनों प्रतिष्ठानों पर उचित साफ-सफाई नहीं होने पर सुधार सूचना नोटिस दिया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग दल द्वारा महेश डेयरी प्रतापपुरा गोरमी भिण्ड से दूध, मावा, राजवीर डेयरी अरेले का पुरा से मावा, भोगीराम दूध डेयरी अरेले का पुरा से दूध, मावा, गंगा सिंह डेयरी प्रतापपुरा से मावा, महेंद्र डेयरी प्रतापपुरा से दूध, मावा, करण सिंह डेयरी अरेले का पुरा से दूध, मावा, द्वारिकाधीश डेयरी से मावा और घी के नमूने लिए गए।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
लाइफ़स्टाइल
और पढ़ें


मनोरंजन
और पढ़ें


Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@bhavykhabar.com
Copyright© Bhavy Khabar
Powered by DiGital Companion