लाइफ़स्टाइल
और पढ़ें


मनोरंजन
और पढ़ें


बिहार को मिली नई रेल लाइन परियोजना की सौगात, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया शिलान्यास

दरभंगा में पीएम नरेंद्र मोदी ने गया-गढ़वा रेलखंड को नई बाइपास रेल लाइन परियोजना का शिलान्यास किया। इसका निर्माण कार्य पूरा होने पर दूरी और समय की काफी बचत होगी।
News

2024-11-13 18:43:22

पटना : पूर्व मध्य रेल के दीनदयाल उपाध्याय मंडल के अंतर्गत व्यस्ततम रेल मार्गों में एक गया-गढ़वा (वाया सोन नगर) रेलखंड को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नयी बाइपास रेल लाइन का तोहफा दिया है. इससे स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है. पीएम मोदी ने इसका शिलान्यास बुधवार को दरभंगा में एम्स के निर्माण सहित 1200 करोड़ से अधिक की योजनाओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया. इस बाइपास रेल लाइन के बनने से रेल यातायात और भी सुगम हो जायेगा और लोगों को गढ़वा से गया आने-जाने में आसानी होगी. जानकारी के अनुसार 10 किलोमीटर लंबी इस नयी बाइपास रेल लाइन का निर्माण चिरैला-पौथू और बगहा-बिशुनपुर तक किया जायेगा और इसके निर्माण पर 224 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी. नयी बाइपास रेल लाइन के निर्माण से इस रेलखंड पर न केवल ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी बल्कि रेल ट्रैफिक भी सुगम हो सकेगा. साथ ही गया और गढ़वा के बीच की दूरी भी कम होगी. इस नयी बाइपास रेल लाइन का निर्माण पूरा होने के बाद गया से गढ़वा जाने के लिए सोननगर स्टेशन नहीं आना पड़ेगा. बल्कि ट्रेन चिरैला-पौथू से बाइपास के माध्यम से गढ़वा की ओर रवाना हो जायेगी. इससे दूरी और समय दोनों की बचत होगी. साथ ही परियोजना के पूरा होने से सोननगर के भीड़भाड़ वाले यार्ड में शंटिंग और इंजन रिवर्सल से समय की बचत होगी व बीआरबीसीएल और एनएसटीपीएस बिजली संयंत्र को कोयले के रेक की आपूर्ति निर्बाध रूप से हो सकेगी. इस बाइपास के निर्माण से ग्रैंड कॉर्ड रेल लाइन पर चतरा-गया, बानादाग-कोडरमा और अन्य मार्ग से कोयले के रैक की आवाजाही सीधे ग्रैंड कॉर्ड रेल लाइन से बरवाडीह सेक्शन में हो पायेगी. यह परियोजना समय की बचत के साथ ही निर्बाध गति से संरक्षित, सुरक्षित ट्रेनों के संचालन में भी सहायक होगी. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास के बाद नयी बाइपास रेल लाइन के निर्माण का काम तेजी से शुरू होगा.

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
लाइफ़स्टाइल
और पढ़ें


मनोरंजन
और पढ़ें


Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@bhavykhabar.com
Copyright© Bhavy Khabar
Powered by DiGital Companion