2024-02-02 15:42:26
दिनेश मैहता
हिसार - अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्रीय आम बजट जो वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया है उससे व्यापारी, उद्योगपति, आम जनता, कर्मचारी, किसान व हर वर्ग के नागरिकों को निराशा हाथ लगी है। भाजपा की 9.5 साल की केंद्रीय सरकार ने व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता को कोई राहत नहीं दी है मगर इस सरकार के अंतिम बजट से हर वर्ग को बहुत उम्मीद थी। मगर ऐसा देखने को नहीं मिला। इस बजट में ना ही इनकम टैक्स की छूट बढ़ाई गई और ना ही इनकम टैक्स की स्लैब की दरों में किसी प्रकार की रियायत दी गई और ना ही जीएसटी की दरों में कोई कमी की गई है। जबकि पूरे विश्व में जीएसटी की दरें भारत देश में सबसे ज्यादा है। जबकि सरकार ने पहले ही नए-नए टैक्स लगाकर व टैक्सों में बढ़ोतरी करके जनता की जेबों में डाका डालने का काम किया है। बजरंग गर्ग ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मांग की है कि व्यापार व उद्योग को बढ़ावा देने के लिए व महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए इनकम टैक्स व जीएसटी की दरों में ज्यादा से ज्यादा छूट दी जाए।